अमेरिका में दोबारा रिलीज हुई 'RRR' फिर हाउसफुल, दिखी दर्शकों की लंबी कतार
क्या है खबर?
एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' पिछले साल मार्च में रिलीज हुई थी। करीब एक साल बाद भी इस फिल्म की हर तरफ चर्चा है। इसकी बड़ी वजह है इसका ऑस्कर में शामिल होना।
ऑस्कर पुरस्कार समारोह से पहले फिल्म को अमेरिका में दोबारा रिलीज किया गया है।
दोबारा रिलीज होने पर फिल्म के लिए एक बार फिर से वही दीवानगी देखने को मिली।
फिल्म का शो हाउसफुल रहा। इतना ही नहीं, फिल्म देखने के लिए लोग कतारों में खड़े दिखे।
खबर
भर गया 1,647 दर्शकों की क्षमता वाला वेन्यू
ऑस्कर के लिए प्रमोशन के तहत फिल्म को 1 मार्च को लॉस एंजेलिस में फिर से रिलीज किया गया।
फिल्म के शो के लिए 1,600 से ज्यादा टिकट बिके और सिनेमाघर में एंट्री लेने के लिए लोग लंबी कतार में खड़े रहे।
राजामौली ने शो देखने आई भीड़ का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।
उन्होंने लिखा, '1647 की क्षमता वाला एक वेन्यू भर गया। अंदर जाने के लिए लोगों को लंबी कतार में देखना दिल छूने वाला है।'
ट्विटर पोस्ट
राजामौली ने किया ट्वीट
A 1647-seater venue is sold out in Los Angeles, USA on the 342nd day of #RRRMovie release. 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
— RRR Movie (@RRRMovie) March 2, 2023
It's heartwarming to see the audience waiting in a long queue to get inside. ❤️❤️ @BeyondFest @am_cinematheque @VarianceFilms @sarigamacinemas pic.twitter.com/dBlw4eFaXA
ऑस्कर
अब सबकी नजरें ऑस्कर पर
'RRR' का गाना 'नाटू-नाटू' ऑस्कर 2023 में बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग क श्रेणी में नामांकित है।
इसी श्रेणी में इस गाने के लिए संगीतकार एमएम कीरवानी को गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी मिल चुका है।
12 मार्च को आयोजित होने जा रहे ऑस्कर पुरस्कार समारोह में गायक राहुल सिप्लीगंज और काल भैरव लाइव परफॉर्म करेंगे। इसके लिए रिहर्सल जारी है।
लाइव परफॉर्मेंस की खबर आने के बाद से प्रशंसक जूनियर एनटीआर और राम चरण के डांस की भी मांग कर रहे हैं।
प्रतिष्ठा
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय हुई फिल्म
बीते दिनों 'RRR' की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब चर्चा हुई। फिल्म कई पुरस्कार पा चुकी है।
हॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर फिल्म की प्रशंसा कर चुके हैं।
'अवतार' के निर्देशक जेम्स कैमरून ने राजामौली की प्रशंसा करते हुए कहा था कि उनके किरदारों को देखना एक फीलिंग है। उनका आग, पानी का सेटअप और एक के बाद एक खुलासे और फिर पीछे की कहानी को दिखाना बेहतरीन है।
स्टीवन स्पीलबर्ग भी निर्देशक और फिल्म के कलाकारों की सराहना कर चुके हैं।
फिल्म
पिछले साल आई थी 'RRR'
'RRR' पिछले साल मार्च में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी दो स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित है।
फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर को ग्लोबल स्टार बना दिया है।
इनके अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन भी इस फिल्म में नजर आए हैं।
फिल्म की दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धूम रही और यह 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
शानदार स्टंट्स और एक्शन से भरी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।