अब स्टीवन स्पीलबर्ग ने की 'RRR' की तारीफ, गदगद हुए राजामौली
एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' ने दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल की है। बीते दिनों फिल्म ने कई प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार जीते थे और इसे दुनियाभर के दर्शकों और समीक्षकों ने पसंद किया। हॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां फिल्म के लिए राजामौली की तारीफ कर चुकी हैं। जेम्स कैमरून के बाद अब फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग ने राजामौली के साथ बातचीत में फिल्म के कलाकारों, जूनियर एनटीआर, रामचरण और आलिया भट्ट की तारीफ की है।
ऑनलाइन कार्यक्रम में बातचीत कर रहे थे दोनों निर्देशक
एक ऑनलाइन कार्यक्रम में दोनों फिल्ममेकर बातचीत कर रहे थे। शुक्रवार को ही स्टीवन की फिल्म 'द फैबलमैन्स' भारत में रिलीज हुई है। यह स्टीवन की बायोपिक है, जिसमें फिल्मों के प्रति उनके प्यार को दिखाया गया है। राजामौली हमेशा से स्टीवन के प्रशंसक रहे हैं और उनके पास इस फिल्म को लेकर कई सवाल थे, लेकिन बातचीत का केंद्र राजामौली की फिल्म 'RRR' बन गई। स्टीवन के मन में भी 'RRR' को लेकर कई सवाल थे।
मैं अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रहा था- स्टीवन
स्टीवन ने राजामौली से कहा, "यह अद्भुत था। मैं अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रहा था। मेरे लिए यह बेहद प्यारा था। मेरे हिसाब से रामचरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट का प्रदर्शन शानदार था। एलिसन डूडी... आपने जिस तरह से उसकी कहानी का अंत किया, मैं बहुत खुश हुआ, क्योंकि वह एक घटिया महिला था और उसका पति भी।" स्टीवन की तारीफ से गदगद राजामौली ने कहा उनके लिए यह बहुत बड़ी बात है।
राजामौली को स्टीवन ने दी यह सलाह
राजामौली ने स्टीवन से सलाह मांगी कि भारतीय निर्देशकों को ऑस्कर का सपना पूरा करने के लिए क्या करना चाहिए। जवाब में स्टीवन ने कहा, "मैं कोई सलाह नहीं दूंगा, खासकर तब जब आप दूसरे देश से आते हैं। मैं बस यही कहूंगा कि आप अपनी कहानियां कहते रहें और उसे उस कहानी से मिलाने की कोशिश न करें जो दुनिया सुनना चाहती है, क्योंकि फिर आप अपने दिल से काम नहीं करेंगे।"
न्यूजबाइट्स प्लस
स्टीवन स्पीलबर्ग मशहूर अमेरिकी निर्देशक हैं। वह दो बार सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर जीत चुके हैं। खुद राजामौली उनसे बेहद प्रभावित हैं और उन्हें ट्विटर पर 'भगवान' कह चुके हैं।
जेम्स कैमरून भी कर चुके हैं राजामौली की तारीफ
'अवतार' बनाने वाले जेम्स कैमरून ने भी राजामौली की प्रशंसा करते हुए कहा था कि उनके किरदारों को देखना एक फीलिंग है। उनका आग, पानी का सेटअप और एक के बाद एक खुलासे और फिर पीछे की कहानी को दिखाना बेहतरीन है। उन्होंने कहा था, "जो गर्व आपके घरेलू दर्शक महसूस कर रहे हैं, मैं समझ सकता हूं आपको कैसा लगता होगा। उस गौरव और ताकत के लिए आपको दुनिया के शीर्ष पर होने जैसा महसूस होना चाहिए।"
गोल्डन ग्लोब में फिल्म ने रचा था इतिहास
'RRR' पिछले साल मार्च में रिलीज हुई थी। यह दो स्वतंत्रता सेनानियों की बहादुरी पर आधारित शानदार पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म में रामचरण और जूनियर एनटीआर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इनके अलावा फिल्म में आलिया भट्ट, श्रिया शरन और अजय देवगन भी नजर आए थे। फिल्म का गाना 'नाटू-नाटू' के लिए संगीतकार एमएम कीरवानी को गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिल चुका है। यह गाना ऑस्कर के लिए भी नामांकित हुआ है।