गोल्डन ग्लोब के बाद अब 'RRR' को ऑस्कर समेत इन पुरस्कारों की उम्मीद
'RRR' का गाना 'नाटू-नाटू' ने गोल्डन ग्लोब पुरस्कार अपने नाम कर लिया है। यह गोल्डन ग्लोब जीतने वाला पहला एशियाई गाना बन गया है। फिल्म के लिए पुरस्कार की घोषणा होते ही देशभर में खुशी की लहर छा गई। प्रधानमंत्री से लेकर दिग्गज फिल्म कलाकारों ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जताई है। फिल्म कई अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कारों की रेस में भी शामिल है। गोल्डन ग्लोब के बाद अब प्रशंसकों की नजरें इन पुरस्कारों पर हैं।
ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई 'RRR'
मंगलवार को अकैडमी अवॉर्ड्स के लिए फिल्मों की नई शॉर्टलिस्ट जारी की गई थी। इस लिस्ट में 'RRR' ने अपनी जगह बनाई है। शॉर्टलिस्ट में होने का मतलब फिल्म को अलग-अलग श्रेणियो में नामांकित करने के लिए संज्ञान में लिया जाएगा। 'नाटू-नाटू' को बेस्ट म्यूजिक की श्रेणी के लिए पहले ही शॉर्टलिस्ट किया जा चुका है। ऐसे में फिल्म निर्माताओं के साथ ही सभी भारतीय प्रशंसकों की निगाहें अब ऑस्कर पर हैं।
BAFTA की रेस में भी शामिल 'RRR'
हाल ही में BAFTA ने भी पुरस्कारों के लिए अलग-अलग श्रेणियों में लॉन्गलिस्ट जारी की थी। यह भी फिल्मों को शॉर्टलिस्ट करने की तरह ही है। यहां RRR ने 'फिल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज' श्रेणी की लॉन्गलिस्ट में शामिल किया गया है। फाइनल नॉमिनेशन की घोषणा 19 जनवरी को होगी और 19 फरवरी को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह आयोजित होगा। संजय लीला भंसाली ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए कैंपेन किया था लेकिन यह फिल्म BAFTA से बाहर हो गई।
क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड में पांच नामांकन
प्रतिष्ठित क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में भी 'RRR' इतिहास रचने को है। यहां फिल्म पांच श्रेणियों के लिए नामांकित हुई है। यहां इस फिल्म को बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म, बेस्ट विजुअल एफेक्ट और बेस्ट सॉन्ग (नाटू-नाटू) की पांच श्रेणियों में नॉमांकित किया गया है। इस पुरस्कार की घोषणा 15 जनवरी को होनी है। ऐसे में गोल्डन ग्लोब के तुरंत बाद फिल्म देशवासियों को फिर से गर्व करने का मौका दे सकती है।
दुनियाभर में छाई 'RRR'
24 मार्च, 2022 को रिलीज हुई 'RRR' 1920 के दशक में दो भारतीय क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर आधारित है। एसएस राजामौली की यह फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी। फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन ने कैमियो किया है। फिल्म दुनियाभर में करीब 1000 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म की सफलता से गदगद राजामौली इसके सीक्वल की भी पुष्टि कर चुके हैं।
ये अंतरराष्ट्रीय सम्मान पा चुकी है 'RRR'
गोल्डन ग्लोब से पहले फिल्म को बियॉन्ड फेस्ट के तहत LA के चाइनीज थिएटर में दिखाया गया था। खास बात यह है कि इसके लिए महज 98 सेकेंड में सारे टिकट बिक गए थे। 'RRR' को अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल द्वारा 'बेस्ट इंटरनेशनल पिक्चर' के रूप में सम्मानित किया गया है। फिल्म की कास्ट और क्रू को SCA स्पॉटलाइट अवॉर्ड भी मिल चुका है। 'RRR' 'सैटर्न अवॉर्ड्स 2022' में 'बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म' का अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है।
'नाटू-नाटू' को मिला गोल्डन ग्लोब
And the GOLDEN GLOBE AWARD FOR BEST ORIGINAL SONG Goes to #NaatuNaatu #GoldenGlobes #GoldenGlobes2023 #RRRMovie
— RRR Movie (@RRRMovie) January 11, 2023
pic.twitter.com/CGnzbRfEPk