
'RRR: बिहाइंड एंड बियॉन्ड' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे यह डॉक्यूमेंट्री
क्या है खबर?
जाने-माने निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खूब सराहना मिली।
फिल्म गोल्डन ग्लोब और ऑस्कर जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार भी लेकर आई। इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
अब राजामौली डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'RRR: बिहाइंड एंड बियॉन्ड' लेकर आ रहे हैं, जिसमें वह 'RRR' बनने के पीछे की कहानी से दर्शकों को रूबरू करवाएंगे।
ट्रेलर
नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे डॉक्यूमेंट्री
आखिरकार 'RRR: बिहाइंड एंड बियॉन्ड' का ट्रेलर का सामने आया गया है। इस फिल्म के जरिए राजामौली बताना चाहते हैं कि फिल्म बनने के लिए उन्होंने कितनी मुश्किलों का सामना किया था।
इस फिल्म में इसके सफल ऑस्कर अभियान के पीछे के दृश्यों को भी दिखाया जाएगा।
डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर 27 दिसंबर (कल) से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है।
निर्माताओं ने इसकी घोषणा करते हुए लिखा, 'आपने आग और पानी तो देख लिया है। अब देखिए चिंगारी किसने जलाई।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
You've seen the fire and the water. Now see what lit the spark. ⚡
— Netflix India (@NetflixIndia) December 26, 2024
Watch RRR: Behind and Beyond, an exclusive look into the making of S. S. Rajamouli’s magnum opus on Netflix, out 27 December!#RRRBehindAndBeyondOnNetflix pic.twitter.com/O9fz8JtwwJ