'द कश्मीर फाइल्स' के लिए अनुपम समेत बाकी कलाकारों ने कितनी फीस ली?
11 मार्च को रिलीज हुई विवेक रंजन अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है। यह छोटे बजट की फिल्म है, जिसे मात्र 25 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। फिल्म में कोई बड़ा सुपरस्टार भी नहीं है। इसके बावजूद फिल्म 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है। क्या आप जानते हैं कि फिल्म के स्टारकास्ट की फीस कितनी है? आइए फिल्म के कलाकारों की फीस पर नजर डालते हैं।
अनुपम खेर
भले ही फिल्म में अनुपम खेर पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाकर छा गए हैं, लेकिन वह सबसे अधिक फीस वसूलने वाले कलाकार नहीं हैं। उन्हें इस फिल्म के लिए एक करोड़ रुपये फीस दी गई है। जिस प्रकार फिल्म की कमाई हुई, उसको देखते हुए इसे एक मामूली फीस माना जा सकता है। एक कश्मीरी पंडित के किरदार में अनुपम खूब जमे हैं। उनकी एक्टिंग, बॉडी लैंग्वेज और डायलॉग डिलीवरी कमाल की लगी है।
मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन चक्रवर्ती अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता रहे हैं। वह काफी समय बाद एक मजबूत भूमिका में नजर आए हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए मिथुन ने सबसे अधिक फीस वसूली है। उन्होंने फिल्म में IAS अधिकारी ब्रह्म दत्त की भूमिका निभाई है। फिल्म में यह भूमिका निभाने के लिए उन्होंने मेकर्स से 1.5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। फिल्मों के अलावा मिथुन को कई रियलिटी शोज में भी देखा जाता है।
दर्शन कुमार
दर्शन कुमार एक उभरते हुए अभिनेता हैं। हाल के दिनों में कई प्रोजेक्ट्स में उनके अभिनय का जलवा देखने को मिला है। उन्होंने फिल्म में कृष्णा पंडित की भूमिका निभाई है। हमेशा की तरह वह अपने किरदार को सलीके से निभाते हुए दिखे हैं। खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए मेकर्स ने दर्शन को 45 लाख रुपये दिए हैं। फिल्म में अपने किरदार को लेकर दर्शन बेहद उत्साहित थे।
पल्लवी जोशी
पल्लवी जोशी फिल्म की अहम कलाकार होने के साथ-साथ निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की पत्नी भी हैं। उन्होंने फिल्म को को-प्रोड्यूस किया है। कहा जा रहा है कि उन्होंने फिल्म के लिए 50-70 लाख रुपये वसूले हैं। पल्लवी ने फिल्म में अपने किरदार से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। उन्होंने इस फिल्म में कृष्णा की प्रोफेसर राधिका मेनन का किरदार निभाया है। वह अपने रोल में पूरे जोश से लबरेज दिखी हैं।
मृणाल कुलकर्णी और पुनीत इस्सर
अभिनेत्री मृणाल कुलकर्णी ने फिल्म में अपने अभिनय से दर्शकों का ध्यान खींचा है। वह अपनी भूमिका में सशक्त लगी हैं। मृणाल को ब्रह्म दत्त (मिथुन) की पत्नी लक्ष्मी दत्त के रूप में देखा गया है। उन्होंने अपनी भूमिका के लिए 50 लाख रुपये फीस ली है। अभिनेता पुनीत इस्सर को भी इतनी ही राशि का भुगतान किया गया है। 'महाभारत' फेम अभिनेता ने 'द कश्मीर फाइल्स' में DGP हरि नारायण का किरदार निभाया है।
विवेक अग्निहोत्री और चिन्मय मंडलेकर
'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशन के लिए विवेक अग्निहोत्री ने एक करोड़ रुपये फीस ली है। जिस प्रकार उन्होंने कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी को पर्दे पर उकेरा है, इसके लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए। अभिनेता चिन्मय मंडलेकर ने निगेटिव रोल निभाकर फिल्म में जान डाल दी है। उन्होंने फिल्म में फारुख मलिक का रोल किया है। खबरों की मानें तो चिन्मय ने 70 से 80 लाख रुपये तक की फीस ली है।