LOADING...
तनुश्री दत्ता ने बहाए घड़ियाली आंसू? रोजलिन खान बोलीं- ये लो, आ गई 'मीटू' वाली मैडम
तनुश्री दत्ता ने क्या पब्लिसिटी के लिए बनाया वीडियो?

तनुश्री दत्ता ने बहाए घड़ियाली आंसू? रोजलिन खान बोलीं- ये लो, आ गई 'मीटू' वाली मैडम

Jul 23, 2025
07:43 pm

क्या है खबर?

तनुश्री दत्ता का वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें उन्होंने रोते-रोते अपना हाल लोगों को बताया और मदद की गुहार लगाई। सोशल मीडिया पर लोग जमकर इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अभिनेत्री रोजलीन खान ने भी इस पर कुछ कहा है, लेकिन वह कुछ ऐसा बोल गई हैं, जिसके चलते वो ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं। उन्होंने तनुश्री के इस वीडियो को PR स्टंट बताया है।

तंज

रोजलिन ने तनुश्री के वीडियो पर किया ये दावा

रोजलिन ने अपने इंस्टा स्टोरी पर तनुश्री का वो वीडियो साझा कर लिखा, 'मगरमच्छ के आंस...। 'ये लो आ गई #Meetoo वाली मैडम अपनी PR टीम से बोलो ओशिवारा सीनियर अफसर बहुत अच्छे हैं। वे आपकी समस्या का हल कर देंगे। दरअसल, तुम खुद रोज पुलिस स्टेशन में बैठी रहती हो। वैसे हम सब तुम्हारे और खुशी मुखर्जी के लिए दुआ करेंगे। दोनों एक ही PR कंपनी से हैं और इस साल इन्हें 'बिग बॉस' मिल जाए।'

निशाना

उर्फी को भी लपेट लिया

रोजलिन ने तनुश्री के साथ-साथ उर्फी जावेद पर भी निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है, 'मीडिया इन लोगों को बैन करो। उर्फी ही ठीक थी यार।' अपने पोस्ट के साथ-साथ रोजलीन ने हंसने वाले इमोजी भी लगाए हैं। रोजलिन का ये पोस्ट वायरल हो रहा है और तनुश्री के फैंस उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। कुछ तो ये भी कर रहे हैं कि तनुश्री के नाम का इस्तेमाल रोजलिन खुद अपनी पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं।

पोस्ट

सोशल मीडिया पर रोने का मतलब नहीं है ना बहन- रोजलिन

एक अन्य स्टोरी साझा करते हुए रोजलिन ने लिखा है, 'प्यारी तनु समस्या क्या है बताओगी? पैसा नहीं है, काम नहीं है, घरेलू हिंसा का मुद्दा है? आप जानते हैं कि केस कैसे फाइल किया जाता है (#metoo) फिर यहां सोशल मीडिया पर रोने का मतलब नहीं है ना बहन...चुप कर लो। तुम्हारे आंसू में पाप ना बह जाएं! चलो बताओ ना मैं मदद करती हूं तुम्हारी, प्लीज बताओ ना'।' इस पोस्ट में रोजलिन ने तनुश्री को टैग किया है।

परिचय

कौन हैं रोजलिन?

रोजलिन पिछली बार तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने हिना खान पर कैंसर से उबरने के बारे में सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया था। उन्होंने अंकिता लोखंडे के खिलाफ मानहानि का मामला भी दर्ज करवाया था। रोजलिन खुद कैंसर स्टेज 4 को मात दे चुकी हैं। रोजलिन की सोशल मीडिया प्रोफाइल के मुताबिक वह अभिनेत्री होने के साथ-साथ मॉडल ओर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। फ्रूटी ड्रिंक समेत वह कई चर्चित विज्ञापनों में दिख चुकी हैं।

जानकारी

वीडियो में क्या बोली थीं तनुश्री?

तनुश्री ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि साल 2018 से उन्हें परेशान किया रहा है। या अपने ही घर में उनका शोषण हो रहा है। लगातार तनाव के चलते उन्हें क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम हो गया है।