
'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' के टलने से रॉनी स्क्रूवाला को हुआ 30 करोड़ रुपये का नुकसान
क्या है खबर?
विक्की कौशल और सारा अली खान काफी समय से फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' को लेकर चर्चा में बने हुए थे।
हाल में खबर सामने आई थी कि प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने फिल्म को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। फिल्म की बजट का हवाला देते हुए फिल्म को टाल दिया गया था।
अब जानकारी सामने आ रही है कि फिल्म को ठंडे बस्ते में डालने के कारण रॉनी को 30 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
रिपोर्ट
दो साल से अधिक समय से प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' के टलने से रॉनी को 30 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।
एक सूत्र ने कहा, "यह फिल्म दो साल से अधिक समय से प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। फिल्म की टीम ने कई बार रेकी की है। फिल्म के लिए VFX टीम के साथ कई बैठकें की गई हैं। सारा और विक्की को प्रशिक्षित करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय एक्शन यूनिट को फिल्म में शामिल किया गया था।"
सूचना
प्री-प्रोडक्शन में ही रॉनी ने खर्च कर दिए 30 करोड़ रुपये
सूत्र ने बताया कि प्री-प्रोडक्शन में ही रॉनी ने 30 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। कहा जा रहा है कि फिल्म के ठंडे बस्ते में जाने से मेकर्स के सारे निवेश पर पानी फिर गया है।
फिल्म को स्थगित करने का निर्णय तब लिया गया है, जब निर्माता अपने निर्देशक आदित्य धर के बजट और रचनात्मक पहलुओं को लेकर एकमत नहीं थे।
रॉनी को लगा कि फिल्म का बजट नियंत्रण से बाहर जा रहा है।
सूचना
बजट इतना बढ़ गया था कि मेकर्स इसे रिकवर नहीं कर पाते
सूत्र ने कहा, "इस फिल्म का बजट इतना बढ़ता जा रहा था कि मेकर्स इसे सामान्य हालातों में भी रिकवर नहीं कर पाते। जैसे-जैसे प्री-प्रोडक्शन का काम आगे बढ़ता गया, बजट भी दिनों-दिन बढ़ता गया। आखिरकार मेकर्स ने महसूस किया कि 30 करोड़ रुपये के निवेश को छोड़ देना ही बेहतर होगा।"
अपने निवेशकों, एक्टर्स और निर्देशक के साथ बातचीत के बाद रॉनी ने फिल्म को ठंडे बस्ते में डालने का कठिन फैसला लिया।
किरदार
महान योद्धा अश्वत्थामा के किरदार में दिखने वाले थे विक्की
सूत्र का कहना है कि फिल्म को पूरी तरह से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। रॉनी ने टीम को नई स्क्रिप्ट विकसित करने के लिए कहा है। फिल्म में पहली बार विक्की और सारा एक साथ दिखने वाले थे।
फिल्म के लिए विक्की खूब मेहनत कर रहे थे। विक्की को फिल्म में महाभारत के महान योद्धा अश्वत्थामा का किरदार निभाने के लिए चुना गया था।
अश्वत्थामा गुरु द्रोणाचार्य के बेटे थे जिन्हें अमरता का वरदान मिला हुआ था।