
सुशांत सिंह राजपूत की पसंदीदा कहानी पर फिल्म बनाने की तैयारी में रूमी जाफरी
क्या है खबर?
सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में ना हो, लेकिन उनका जिक्र अब भी कहीं ना कहीं आ ही जाता है। एक बार फिर दिवंगत अभिनेता सुर्खियों में हैं।
दरअसल, सुशांत ने जाने से पहले कई फिल्में साइन की थीं और कुछ उनकी पसंदीदा कहानिया भी थीं।
ऐसी ही एक कहानी थी निर्देशक रूमी जाफरी की, लेकिन इसका हिस्सा बनने से पहले ही सुशांत दुनिया से रूख्सत हो गए।
रूमी ने इस बारे में क्या कहा, आइए जानते हैं।
बयान
मैं इस फिल्म को जरूर बनाऊंगा- रूमी
टाइम्स ऑफ इंडिया से रूमी ने कहा, "अब चेहरे रिलीज हो गई है तो मुझे सुशांत के लिए लिखी गई कहानी को बाहर निकालने का मौका मिल गया है। अब यह मुझे तय करना है कि किसके साथ फिल्म बनाऊं और कब बनाऊं?"
उन्होंने कहा, "जब भी मैं स्क्रिप्ट को देखता था तो मुझे सुशांत की याद आ जाती थी, इसलिए मैं उसे वापस अलमारी में रख देता था। यह सुशांत की पसंदीदा कहानी थी, इसलिए मैं इसे जरूर बनाऊंगा।"
रिपोर्ट
'चेहरे' से जुड़ा है फिल्म का कनेक्शन
मीडिया रिपोटों के मुताबिक, रूमी ने 'चेहरे' के सेट पर ही सुशांत के साथ फिल्म की योजना बनाई थी। वह एक रोमांटिक ड्रामा बनाना चाहते थे, जिसमें रिया चक्रवर्ती भी थीं।
रूमी ने कहा था कि सुशांत इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित थे। वह उनसे रिहर्सल और वर्कशॉप करने के लिए कह रह थे।
अब रिया इस फिल्म का हिस्सा होंगी या रूमी किसी दूसरी अभिनेत्री को फिल्म में जगह देंगे, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
बचाव
रूमी ने फिर किया रिया का समर्थन
रूमी एक बार फिर रिया चक्रवर्ती का समर्थन करते दिखे। उन्होंने कहा, "हमें कोई हक नहीं बनता कि हम रिया को लेकर कोई भी धारणा बनाएं। उसके भाग्य का फैसला अदालत को करना है। हम अब जनता की धारणा में बदलाव देख रहे हैं। मैं रिया को लेकर फिल्म जरूर बनाऊंगा।"
पिछले दिनों रूमी ने कहा था, "मेरे पास एक कहानी है, जिसमें मैं रिया को साइन करूंगा। मुझे लगता है कि रिया को दूसरा मौका मिलना चाहिए।"
दुखद
पिछले साल 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे सुशांत
14 जून, 2020 को सुशांत अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। सुशांत की मौत के बाद उनके परिवार और चाहने वालों को बड़ा झटका लगा था, जिसके बाद इस मामले की CBI, ED और NCB की जांच जारी है।
सुशांत केस में उनकी कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जेल भी जाना पड़ा था। अब भी इस केस की जांच चल रही है और आए दिन कोई न कोई खुलासे होते रहते हैं।