'सैम बहादुर' और 'एनिमल' के टकराव पर रॉनी स्क्रूवाला ने अमेजन-फ्लिपकार्ट का दिया उदाहरण
विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसमें विक्की फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार में दमदार लग रहे हैं। खास बात यह है कि इसी दिन रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' रिलीज होनी है। इस फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अब 'सैम बहादुर' के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने इस टकराव पर बड़ी बात कही है।
पिछले साल 1 दिसंबर को हुई थी घोषणा- निर्माता
हर कोई 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' के टकराव की चर्चा कर रहा है। मीडिया से बातचीत में रॉनी स्क्रूवाला ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म की रिलीज की तारीख ठीक एक साल पहले 1 दिसंबर को घोषित की थी। उन्होंने आगे कहा, "यह एक पुरानी बात है। आप फिल्मों के बारे में हमेशा टकराव पर बात करते हैं, लेकिन असल जिंदगी में चीजों को इस तरह से नहीं देखते हैं।"
रॉनी ने दिया ऑनलाइन शॉपिंग सेल का उदाहरण
रॉनी ने आगे कहा, "जब फ्लिपकार्ट का 'बिग बिलियन डेज' और अमेजन का 'द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' एक साथ होता है, तब आपको यह एहसास नहीं होता। यहां लोग और आगे आते हैं और ज्यादा खर्च करते हैं।" उन्होंने कहा, "दर्शकों को ज्यादा विकल्प पसंद होते हैं। ऐसे में वे ज्यादा संख्या में बाहर आएंगे और फिल्में देखने जाएंगे। फिल्मों के टकराव पर बात करना बहुत छोटी बात है। दुनिया में हर कोई किसी न किसी से टकरा रहा है।"
विक्की ने भी टकराव पर दी थी प्रतिक्रिया
विक्की ने भी इस टकराव पर मीडिया से बात की थी। उन्होंने कहा था, "रणबीर और मैं 1 दिसंबर को अपनी-अपनी फिल्में दर्शकों के बीच पेश करेंगे और उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को दोनों फिल्में पसंद आएंगी। 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' के लिए सिनेमाघरों में पर्याप्त दर्शक मौजूद होंगे।" दोनों ही अलग तरह की फिल्में हैं, ऐसे में फिल्म जानकारों का भी मानना है कि इस टकराव से खास अंतर नहीं पड़ेगा।
1971 के युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है फिल्म
इस फिल्म में विक्की फील्ड मार्शल शैम मानेकशॉ का किरदार निभाएंगे। मानेकशॉ ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की जीत में अहम योगदान दिया था। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा मानेकशॉ की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। फातिमा सना शेख भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। वह तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। इससे पहले मेघना और विक्की 'राजी' में साथ काम कर चुके हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
दिसंबर में 'सैम बहादुर' और 'एनिमल' के अलावा, 2 अन्य बड़ी फिल्में भी पर्दे पर टकराएंगी। शाहरुख खान की 'डंकी' और प्रभास की 'सालार' 22 दिसंबर को एक साथ रिलीज होगी। दोनों ही अभिनेताओं के प्रशंसक इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।