
फिल्म 'एनिमल' का पहला गाना जारी, रणबीर कपूर ने रश्मिका मंदाना के साथ किया रोमांस
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर पिछले लंबे वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'एनिमल' को लेकर चर्चा में हैं, जो साल 2023 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है।
'एनिमल' के पहले गाने का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है।
फिल्म का पहला गाना 'हुआ मैं' रिलीज हो चुका है, जिसमें रणबीर और रश्मिका के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
हुआ मैं
मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं गाने के बोल
'हुआ मैं' के बोल मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं, वहीं इस गाने को आवाज राघव चैतन्य और प्रीतम ने मिलकर दी है।
'एनिमल' का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, इसकी कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। भूषण कुमार फिल्म के निर्माता है।
'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी हैं। फिल्म में रणबीर की भिड़ंत बॉबी से होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Presenting #HuaMain #Ammayi #Neevaad #OhBaale #Pennaale from #Animal 🫶🏼https://t.co/X4jdMDQjjz#Animal1stSong#AnimalTheFilm #AnimalOn1stDec@AnimalTheFilm @AnilKapoor #RanbirKapoor @iamRashmika @thedeol @tripti_dimri23 @jam8studio @raghavcofficial @KapilKapilan… pic.twitter.com/DyMtZGXLyU
— T-Series (@TSeries) October 11, 2023