रोहित शेट्टी कर रहे बेटे ईशान को बॉलीवुड के लिए तैयार, कहा- पहले करनी होगी पढ़ाई
रोहित शेट्टी ने हाल ही में वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ OTT पर अपनी शुरुआत की है, जो उनके कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। रोहित इन दिनों अपनी इसी सीरीज के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं और अब उन्होंने अपने बेटे ईशान शेट्टी को लेकर बात की। शेट्टी ने बताया कि उनके बेटे ईशान बॉलीवुड में फिल्मों करना चाहते हैं।
शेट्टी ने पढ़ाई खत्म कर काम करने की दी सलाह
ANI के साथ बातचीत में शेट्टी ने बताया कि उनके बेटे अभी 17 साल का हैं और बॉलीवुड में आने की चाहत रखते हैं। उन्होंने कहा, "वह हमारी तीसरी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करता है और पहले ही फिल्मों को अपना करियर चुन चुका है। मैंने उससे कहा है कि पहले अपनी पढ़ाई खत्म करो, घूमो और फिर मेरे साथ काम करो।" शेट्टी पहले ईशान को इंडस्ट्री के लिए तैयार करना चाहते हैं ताकि बेटे को परेशानी न हो।
अभी बेटे को प्रशिक्षण दे रहे हैं शेट्टी
निर्देशक ने बताया कि वह कार का इस्तेमाल करते हैं तो उनका बेटा ऑटो, बाइक या बस में ही यात्रा करता है। उन्होंने कहा, "उसे यह नहीं सोचना चाहिए कि उसके पिता बदल गए। मैं कहता हूं कि ये सोचो तुम प्रशिक्षण ले रहे हो, तुम्हें वहीं से शुरू करना है, जहां से मैंने किया।" शेट्टी कहते हैं कि कभी उसे तकनीशियनों के साथ होटल में रहना पड़ सकता है और ये फिल्म स्कूल जाने से भी अच्छा प्रशिक्षण होगा।
"फिल्मों में आने से पहले बच्चों को बुनियादी प्रशिक्षण देना जरूरी"
शेट्टी कहते हैं, "मैं एक ऑटो चालक की वास्तविकता को जानता हूं क्योंकि मैं उसी जगह से आया हूं। मैं जानता हूं कि वह क्या सोच रहा है। मुझे लगता है कि हर अभिनेता और निर्देशक को उस जीवन से गुजरना चाहिए।" उनका मानना है कि जो माता-पिता अपने बच्चों को फिल्मों में देखना चाहते हैं, उन्हें फिल्म स्कूल के साथ बच्चों को यात्रा करने देनी चाहिए। यह बुनियादी प्रशिक्षण देना जरूरी है, जो सबसे सस्ता और सबसे प्रभावी है।
लंदन के फिल्म स्कूल में पढ़ाई कर रहे ईशान
शेट्टी ने जुलाई, 2023 में इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर बताया था कि उनके बेटे ईशान ने लंदन के सेंट्रल फिल्म स्कूल में पढ़ाई शुरू कर दी है। निर्देशक का कहना था कि वह अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं।
आने वाली है शेट्टी की ये फिल्म
शेट्टी अब अपनी फिल्म 'सिंघम अगेन' की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं। ये फिल्म 15 अगस्त को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसी दिन अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' भी दर्शकों के बीच आने वाली है और ऐसे में दोनों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे शामिल हैं।