रोहित की 'सिंघम अगेन' में सितारों की फौज, बनेगी भारत की सबसे बड़ी पुलिसवालों की फिल्म
निर्देशक रोहित शेट्टी की अगली फिल्म 'सिंघम अगेन' की राह दर्शक बड़ी बेसब्री से देख रहे हैं। आए दिन इससे जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है। अब खबर है कि फिल्म में वो हर एक सितारा नजर आएगा, जो अब तक रोहित के कॉप यूनिवर्स से जुड़ चुका है। इसमें करीना कपूर खान से लेकर रणवीर सिंह और अक्षय कुमार तक शामिल हैं। रोहित अपनी इस फिल्म को भारत की सबसे बड़ी पुलिसवालों फिल्म बनाने की तैयारी में हैं।
भारत की सबसे बड़ी कॉप फिल्म होगी 'सिंघम अगेन'
रोहित का मकसद है कि वह 'सिंघम अगेन' को देश की सबसे बड़ी कॉप फिल्म बनाएं। सिंघम उनका सबसे पसंदीदा किरदार है। यही वजह है कि वह इस नई कॉप यूनिवर्स फिल्म के साथ सिंघम के गेम को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए वह इससे जुड़ी हर छोटी से छोटी चीज पर ध्यान दे रहे हैं। रोहित फिल्म बड़े पैमाने पर एक्शन दृश्यों के साथ भारत और विदेश में अलग-अलग जगहों पर शूट करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
पिंकविला के मुताबिक, 'सिंघम अगेन' की शूटिंग इस साल अगस्त से शुरू हो जाएगी। यह 2024 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में अजय देवगन बाजीराव सिंघम की भूमिका में होंगे। इसमें करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ और अक्षय कुमार भी होंगे। जैकी श्रॉफ 'सिंघम अगेन' में विलेन की भूमिका निभाएंगे, वहीं रणवीर फिल्म में सिंबा बनकर एंट्री करेंगे तो अक्षय बतौर सूर्यवंशी एंट्री लेंगे। कई नए कलाकार भी इससे जुड़ने वाले हैं।
'सूर्यवंशी' से 10 गुना बड़ी होगी फिल्म
रोहित कहते हैं, "मैं बमुश्किल ही किसी फिल्म को लेकर उत्साहित होता हूं, लेकिन 'सिंघम अगेन' इतने सालों के बाद एक ऐसी स्क्रिप्ट है, जिसकी शूटिंग शुरू करने के लिए मैं उतावला हो रहा हूं। वजह है इसकी रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी।" उनके मुताबिक, पुलिस फ्रैंचाइजी के शौकीनों को ये फिल्म बहुत पसंद आएगी। इसे 'सूर्यवंशी' से एक अलग स्तर पर बनाया जा रहा है और ये 'सूर्यवंशी' से 10 गुना बड़ी भी है।
कब हुई थी कॉप यूनिवर्स की शुरुआत?
रोहित के कॉप यूनिवर्स की शुरुआत अजय देवगन के साथ 2011 में आई फिल्म 'सिंघम' से हुई थी। इसके बाद 2014 में अजय अभिनीत 'सिंघम रिटर्न्स', 2018 में रणवीर सिंह अभिनीत 'सिम्बा' और 2020 में अक्षय अभिनीत 'सूर्यवंशी' के साथ यूनिवर्स बड़ा होता चला गया। खास बात ये है कि ये सभी फिल्में सुपरहिट रही हैं। रोहित के करियर की पहली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' भी उनके काॅप यूनिवर्स का ही हिस्सा है। इसके हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं।