
अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, जानिए कितने में हुआ सौदा
क्या है खबर?
पिछले कुछ समय से अभिनेता अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान रोहित शेट्टी ने संभाली है।
'सिंघम' और 'सिंघम रिटर्न्स' के बाद यह फिल्म रोहित की कॉप यूनिवर्स की तीसरी किस्त है।
यह फिल्म इस साल दिवाली के खास मौके पर यानी 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
अब 'सिंघम अगेन' की OTT रिलीज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है।
रिपोर्ट
130 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद 'सिंघम अगेन' का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
इस फिल्म OTT राइट्स प्राइम वीडियो ने खरीद लिए हैं। कहा जा रहा है कि रोहित और OTT की बीच यह सौदा 130 करोड़ रुपये में हुआ है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह अजय और रोहित के लिए OTT की अब तक की सबसे बड़ी डील है।
सिंघम अगेन
दीपिका पादुकोण भी हैं इस फिल्म का हिस्सा
इस फिल्म में अजय के अलावा करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं। फिल्म से तमाम सितारों की झलक सामने आ गई है। इस फिल्म की कहानी भी रोहित ने लिखी है।
बता दें कि 'सिंघम' साल 2011 में रिलीज हुई थी, वहीं इसका सीक्वल 2014 में आया था।
'सिंघम अगेन' का बॉक्स ऑफिस पर सामना कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' से होगा।