रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'तमाशा' फिर सिनेमाघरों में होगी रिलीज, जानिए कब
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'तमाशा' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 नवंबर, 2015 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। 87 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 136.63 करोड़ रुपये कमाए थे। अब 'तमाशा' को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। आइए जानते हैं यह फिल्म फिर कब दर्शकों के बीच आएगी।
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी करेगी सिनेमाघरों का रुख
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'तमाशा' आगामी 24 मई को एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इसके अलावा आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी कल (24 मई) एक बार फिर सिनेमाघरों का रुख करेगी। यह फिल्म पिछले साल 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। करण जौहर ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। इसने बॉक्स ऑफिस पर 355.61 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
रितेश देशमुख की फिल्म 'वेद' भी होगी रिलीज
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'तमाशा' के अलावा रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अभिनीत मराठी फिल्म 'वेद' भी कल (24 मई) सिनेमाघरों में फिर रिलीज होगी। रितेश ने खुद इस फिल्म का निर्देशन किया था। अशोक सराफ और जिया शंकर ने भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया था। महज 15 करोड़ रुपये की लागात में बनी 'वेद' ने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।