बॉक्स ऑफिस: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की कमाई की रफ्तार धीमी, जानिए कुल कारोबार
सिनेमाघरों में इन दिनों करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का जलवा देखने को मिल रहा है। यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, जिसके चलते दुनियाभर में फिल्म का कारोबार 300 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रहा है, वहीं भारत में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 110 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। हालांकि, सोमवार से फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है।
'रॉकी और रानी...' ने मंगलवार को कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने अपनी रिलीज के 12वें दिन (मंगलवार) 4.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 113.88 करोड़ रुपये हो गया है। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आई है। इससे पहले दोनों की जोड़ी 'गली बॉय' में नजर आ चुकी है। इसमें धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं।
आलिया और रणवीर की आगामी फिल्में
मौजूदा वक्त में आलिया अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' को लेकर चर्चा में हैं, जिसका प्रीमियर 11 अगस्त को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा। इसके बाद वह अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' की दूसरी और तीसरी किस्त में दिखाई देंगी। आलिया निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बैजू बावरा' का भी हिस्सा हैं, जिसमें रणवीर भी अहम भूमिका में हैं। दूसरी ओर, रणवीर 'सिंघम अगेन' और 'डॉन 3' में नजर आने वाले हैं।