
बॉक्स ऑफिस: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बनी 100 करोड़ी, रविवार को हुई बंपर कमाई
क्या है खबर?
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को पहले दिन से दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी लोगों को बेहद पसंद आ रही है।
जहां कुछ दिन पहले 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था, वहीं अब भारत में भी फिल्म 100 करोड़ के क्लब में पहुंच चुकी है।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने रविवार को कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने अपनी रिलीज के 10वें दिन (रविवार) 13.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 105.08 करोड़ रुपये हो गया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार (11 अगस्त) को सिनेमाघरों में 'गदर 2' और 'ओह माय गॉड 2' दस्तक देगी। इसके बाद 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की कमाई की रफ्तार धीमी हो सकती है।
इसमें धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी हैं।