Page Loader
'रॉकेट गैंग' 30 दिसंबर को होगी रिलीज, इस OTT प्लेटफॉर्म पर देखें
'रॉकेट गैंग' OTT पर होगी रिलीज (तस्वीर: ट्विटर @ZEE5India)

'रॉकेट गैंग' 30 दिसंबर को होगी रिलीज, इस OTT प्लेटफॉर्म पर देखें

Dec 28, 2022
04:05 pm

क्या है खबर?

कोरिओग्राफर बॉस्को लेस्ली मार्टिस द्वारा निर्देशित 'रॉकेट गैंग' 11 नवंबर, 2022 को सिनमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। दर्शक पिछले महीने से इसके OTT रिलीज का इंतजार कर रहे थे और अब यह फिल्म ZEE5 पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म में आदित्य सील, निकिता दत्ता, जेसन थम, सहज सिंह चहल, मोक्षदा जेलखानी, दीपाली बोरकर, तेजस वर्मा, जयश्री गोगोई, आद्विक मोंगिया और सिद्धांत शर्मा जैसे कलाकार हैं।

OTT

इस दिन ZEE5 पर दस्तक देगी फिल्म

अब आप 30 दिसंबर को अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ 'रॉकेट गैंग' को ZEE5 पर स्ट्रीम कर सकते हैं। इस फिल्म की कहानी एक डांस रियल्टी शो में भाग लेने वाले पांच बच्चों की है। फिल्म की पटकथा रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ ने दी है, जबकि सिनेमॅटोग्राफी सुनील पटेल ने की है। 'रॉकेट गैंग' के लिए संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है और क्षितिज पटवर्धन, रफ्तार और तल्हा सिद्दीकी द्वारा फिल्म के गाने लिखे गए हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ZEE5 का ट्वीट