रैपर बनने से पहले सेल्समैन की नौकरी करते थे रफ्तार, इतनी मिलती थी सैलरी
क्या है खबर?
रैपर रफ्तार अपने गाने और रैपिंग से लगातार दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।
रफ्तार आज बॉलीवु़ड के जाने-माने रैपर्स में से एक हैं। लेकिन रफ्तार का ये सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। हाल ही में एक चैट शो में पहुंचे रफ्तार ने अपने सफर के बारे में बात की।
इस चैट शो में रफ्तार ने बताया कि रैपिंग में करियर की शुरुआत से पहले वह सेल्समैन की नौकरी करते थे।
चैट शो
'नो फिल्टर विथ नेहा' में पहुंचे थे रफ्तार
दरअसल, रफ्तार, नेहा धूपिया के चैट शो 'नो फिल्टर विथ नेहा' में पहुंचे थे।
इस दौरान अपने रैपिंग के सफर के बारे में बात करते हुए रफ्तार ने कहा, "ये करना बिल्कुल पहले से था। मैं आपको एकदम स्पष्ट बताऊं तो 2006 में मैंने यूसीबी में सेल्समैन की नौकरी की थी। पर उस जॉब के समय मेरे पापा ने कुछ ऐसा किया था जिसकी वजह से मैंने कहा- मुझे अब लड़ना ही पड़ेगा।"
खुलासा
पापा ने दे दी थी छूट- रफ्तार
रफ्तार ने आगे बताया, "मेरी सैलरी 10,000 रुपये थी और पापा की 12,000 थी। एक दिन वो उसमें से 10,000 निकालकर मेरे तकिए के नीचे रख के चले गए और बोला की नौकरी पर जाने की जरूरत नहीं है, ये ले तेरी सैलरी।"
रफ्तार ने आगे बताया, "उस दिन मैंने डिसाइड कर लिया था कि अब इतनी छूट पापा ने दे दी है, मेरे पास ये कहने का बहाना भी नहीं है कि मेरे माता-पिता ने साथ नहीं दिया।"
बयान
माता-पिता का मेरे साथ था सपोर्ट- रफ्तार
रफ्तार ने यह भी बताया, "मेरे मां-बाप कहते थे कि कोई ना तू आजमा ले अपनी किस्मत। कुछ नहीं हुआ तो दुकान खोल लेंगे, भूखा नहीं मरेगा। मतलब किसी भी तरीके से तुम रह ही लोगे।"
जानकारी
सातवीं क्लास ने लिखना किया था शुरू
रफ्तार ने आगे बताया, "मैंने सातवीं क्लास से लिखना शुरू कर दिया था। मुझे नहीं पता था कि मैं रैप लिख रहा हूं, शायद वह रैप था भी नहीं। मैं राइमिंग में काफी अच्छा भी था। यह वहीं से शुरू हुआ था।"
रफ्तार ने आगे बताया, "फिर नौवीं क्लास में Mp3 का जमाना आया। मेरे एक दोस्त ने मुझे सीडी लाकर दी। इसमेें एमीनेम और लिंकिन पार्क के गाने थे।"
बयान
जैसा मैं लिखता था वैसा ही था रिदम- रफ्तार
रफ्तार ने आगे बताया, "सीडी में बैंड क्वीन का रीमिक्स गाना वी विल रॉक यू भी था। गाने में छोटा सा रैप भी था। जब मैंने ये सुना तो यह मुझे काफी अच्छा लगा। वह वैसा ही रिदम था जैसा मैं लिखता था।"
इंस्टाग्राम पोस्ट
नेहा के शो में रफ्तार
बातचीत
बॉलीवुड स्टार्स के बारे में भी रफ्तार ने की बात
रफ्तार ने बॉलीवुड स्टार्स के बारे में भी बात की। रफ्तार ने कहा कि वह करीना कपूर को अपनी प्राइवेसी गिफ्ट करना चाहेंगे जो वह खुद एन्जॉय करते हैं।
रफ्तार से यह पूछे जाने पर कि वह करीना से क्या लेना पसंद करेंगे तो उन्होंने कहा, "मैं उनसे सेंस ऑफ फ्रीडम चाहता हूं।"
वहीं, रफ्तार ने कहा कि वह रणवीर से उनकी फ्रैंकव्हीलर वाली गाड़ी लेना चाहेंगे और अभिनेता को हिप-हॉप पसंद करने के लिए इसका क्रेडिट देना चाहेंगे।
जानकारी
युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं रफ्तार
रफ्तार के फेमस गानों की बात करें तो वह अब तक 'बेबी मरवाके मानेगी', 'तू मेरा भाई नहीं है', 'स्वैग मेरा देसी' और 'धाकड़' जैसे गाने गा चुके हैं। रफ्तार, युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं।