'रोडीज सीजन 19' का टीजर रिलीज, जल्द शुरू होंगे ऑडिशन
क्या है खबर?
भारत के एडवेंचर रियलिटी शो रोडीज का नया सीजन धमाकेदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
निर्माताओं ने सोमवार को 'रोडीज 19' का टीजर जारी कर दर्शकों के उत्साह को और अधिक बढ़ा दिया है।
'रोडीज 19' का टीजर देखकर ऐसा लगता है कि इस बार प्रतिभागियों को तूफानी, आग से भरे रास्ते से गुजरकर जीत के करीब पहुंचना होगा।
इसके ऑडिशन जल्द ही मुख्य शहरों में शुरू होने जा रहे हैं।
रोडीज 19
सोनू सूद ने की थी पिछले सीजन की मेजबानी
यूट्यूब पर टीजर के साथ कैप्शन में लिखा, 'कहा था न हम सुन रहे हैं...वक्त आया है अपने अंदर के रोडीज को जगाने का....क्योंकि रोडीज के ऑडिशन जल्द शुरू होंगे।'
गौरतलब है कि रोडीज ने पिछले कुछ वर्षों में दुनियाभर में बड़े पैमाने पर पहचान हासिल की है।
रोडीज का पिछला सीजन पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था और इसकी मेजबानी सोनू सूद ने की थी। आशीष भाटिया और नंदिनी ने ट्रॉफी अपने नाम की थी।
ट्विटर पोस्ट
'रोडीज सीजन 19' का टीजर
Kaha tha na hum sun rahe hai 😉
— MTV Roadies (@MTVRoadies) March 20, 2023
Time aagaya hai apne andar ke Roadie ko jagane ka kyuki Roadies auditions are finally back 🔥
Ab karlo khud ko ready because we are coming to your city⚡#MTVRoadies #MTVRoadies19 #MTVRoadiesAuditions #RoadiesAuditions #KarmYaKaand pic.twitter.com/7jCTpOOylI