
RJ महवश ने कथित बॉयफ्रेंड युजवेंद्र चहल के लिए लिखा भावुक नोट, किया ये वादा
क्या है खबर?
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की राहें जुदा हो चुकी हैं।
बीते 20 मार्च को बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस जोड़े के तलाक पर फैसला सुनाया और दोनों कानूनी रूप से अलग हो गए हैं।
धनश्री से तलाक के बाद से ही युजवेंद्र का नाम लगातार RJ महवश के साथ जुड़ रहा है।
अब युजवेंद्र संग डेटिंग की खबरों के बीच महवश ने क्रिकेटर के लिए भावुक नोट लिखा है।
पोस्ट
युजवेंद्र संग साझा की सेल्फी
महवश ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें एक युजवेंद्र के साथ उनकी एक सेल्फी भी है।
उन्होंने युजवेंद्र को टैग करते हुए लिखा, 'अपने लोगों का हर मुश्किल समय में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए। हम सब आपके साथ हैं।'
महवश ने इस पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया और लिखा, "इस साल किंग्स का समर्थन करने के लिए यहां हूं... क्योंकि दोस्ती तमीज से निभाते हैं हम भाई।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
आर जे महवश (RJ Mahvash ) ने अभी इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीर डालकर पोस्ट किया है, जिसमे उनके साथ भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी यूजवेन्द्र चहल भी नजर आ रहे है।
— Himanshu Yadav (@HimanshuYadvSp) April 9, 2025
(RJ Mahavash) लिखती है 👇
" अपने लोगो का हर हाल मे साथ देने, मुसीबत मे उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने वालों के लिए… pic.twitter.com/W5OIvnGY03