रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की 'तुझे मेरी कसम' सिनेमाघरों में फिर होगी रिलीज, जानिए कब
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म 'तुझे मेरी कसम' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। यह फिल्म 3 जनवरी, 2003 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.93 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म का निर्देशन विजय भास्कर ने किया था। लगभग 20 साल बाद रितेश और जेनेलिया की फिल्म 'तुझे मेरी कसम' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।
13 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
'तुझे मेरी कसम' 13 सितंबर, 2024 को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रितेश और जेनेलिया ने इस खबर की जानकारी दी और अपना उस्ताह साझा किया। उन्होंने लिखा, 'यहीं से सब कुछ शुरू हुआ। 'तुझे मेरी कसम', हमारी पहली फिल्म 3 जनवरी, 2003 को रिलीज हुई थी, हम दशकों से फिल्म पर बरस रहे सभी प्यार के लिए हमेशा आभारी हैं। 'तुझे मेरी कसम' 13 सितंबर को फिर से रिलीज होगी। जाओ इसे देखो।'