'कांतारा' के नाम एक और उपलब्धि, संयुक्त राष्ट्र में गूंजेगी फिल्म की दहाड़
क्या है खबर?
पिछले साल आईं कई दक्षिण भारतीय फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के कई कीर्तिमान रचे। चाहे वो 'K.G.F चैप्टर 2' हो, 'RRR' हो या फिर छोटे बजट में बड़ा धमाका करने वाली 'कांतारा'।
अब 'कांतारा' से जुड़ी ऐसी खबर आ रही है, जिससे इस फिल्म के प्रशंसक खुशी से उछल पड़ेंगे।
दरअसल, यह अब संयुक्त राष्ट्र में दिखाई जाएगी। इसके बाद एक बार फिर यह फिल्म लोगों के बीच चर्चा में आ गई है।
सम्मान
17 मार्च को होने वाली है स्क्रीनिंग
'कांतारा' की स्क्रीनिंग 17 मार्च को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में होगी। पाथे बालेक्सर्ट थिएटर में यह फिल्म दिखाई जाएगी। इस सिलसिले में फिल्म के लेखक, निर्देशक और निर्माता ऋषभ शेट्टी जिनेवा पहुंच चुके हैं, जहां वह पर्यावरण और जलवायु संरक्षण में भारतीय सिनेमा की भूमिका पर भी बात करेंगे।
वैश्विक मामलों और सार्वजनिक नीति के लिए केंद्र (CGAPP) ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है। ऋषभ भारतीय कहानियां वैश्विक स्तर पर लाए हैं, इसलिए उन्हें यह सम्मान मिला है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पिंक' को भी दर्शकों से बहुत सराहना मिली थी। इसे भी संयुक्त राष्ट्र में स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया गया था। इसके अलावा तबरेज नूरानी की फिल्म 'लव सोनिया' की भी संयुक्त राष्ट्र में स्पेशल स्क्रीनिंग हो चुकी है।
उपलब्धि
पिछले महीने ऋषभ को मिला था 'मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर' का पुरस्कार
ऋषभ ने प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2023 में 'मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर' का पुरस्कार भी जीता। पिछले महीने 20 फरवरी को आयोजित हुए इस समारोह में बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों ने हिस्सा लिया।
ऋषभ ने पुरस्कार समारोह में शिरकत की और फिल्म उद्योग में अपने योगदान के लिए शीर्ष सम्मान भी हासिल किया। उन्हें 'कांतारा' में अपने शानदार अभिनय के लिए दादासाहेब फाल्के अवार्ड्स में 'मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर' के खिताब से सम्मानित किया गया।
किरदार
'कांतारा' में इस भूमिका में दिखे ऋषभ
'कांतारा' की कहानी हमारे देश में बहुत सारे ऐसे समुदायों और समाजों की तरह है, जो जंगल से सीधे जुड़े हैं।
फिल्म में ऋषभ ने शिवा नाम के एक युवक का किरदार निभाया, जिसका परिवार पीढ़ियों से जंगल के देवता की पूजा-अनुष्ठान करता आया है, लेकिन शिवा एक पूरी तरह मनमौजी और जुनूनी लड़का है।
16 करोड़ रुपये के बजट में बनीं 'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 450 करोड़ रुपये कमाए। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है
लोकप्रियता
'कांतारा' ने बनाया ऋषभ को स्टार
ऋषभ ने पहले भी फिल्में बनाईं और अभिनय किया, लेकिन 'कांतारा' के बाद वह पैन इंडिया स्टार बन गए। इसने उन्हें लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचा दिया। फिल्मी दुनिया में अपने पैर पसारने के लिए ऋषभ ने कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया।
उन्हें 2019 में फिल्म 'बेल बॉटम' में पहली बार बतौर लीड हीरो काम करने का मौका मिला। इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्में कीं, लेकिन 'कांतारा' की रिलीज ने क्रांति मचा दी।