Page Loader
ऋषभ शेट्टी ने दादा साहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में जीता 'मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर' का पुरस्कार
ऋषभ शेट्टी ने जीता 'मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर' का पुरस्कार (तस्वीर: इंस्टा/@rishabshettyfilms)

ऋषभ शेट्टी ने दादा साहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में जीता 'मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर' का पुरस्कार

Feb 15, 2023
05:32 pm

क्या है खबर?

साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। छोटे बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया था। इसके जरिए ऋषभ की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ। अब ऋषभ ने प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2023 में 'मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर' का पुरस्कार जीता है। अभिनेता को 'कंतारा' में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कांतारा

फिल्म 'कांतारा' का बनेगा प्रीक्वल

'कांतारा' को न केवल शानदार समीक्षा मिली, बल्कि यह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में से एक बन गई। फिल्म ने दुनियाभर में 450 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। फिल्म के 100 दिन पूरे होने पर हाल ही में ऋषभ ने 'कांतारा' के प्रीक्वल की घोषणा की थी। यह फिल्म अगले साल अप्रैल में आ सकती है। 'कांतारा' हिंदी में नेटफ्लिक्स और तमिल, तेलुगु, मलयालम में अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।