'द प्राइड ऑफ भारत' से ऋषभ शेट्टी की पहली झलक आई सामने, जानिए कब रिलीज होगी
क्या है खबर?
आने वाले समय से अभिनेता ऋषभ शेट्टी एक से बढ़कर एक कई बड़ी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। फिल्म 'द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज' भी इन्हीं में से एक है, जिसके निर्देशन की कमान संदीप सिंह ने संभाली है।
अब 'द प्राइड ऑफ भारत' से ऋषभ की पहली झलक सामने आ चुकी है। वह छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में खूब जंच रहे हैं।
इस फिल्म में महान छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता को दिखाया गया है।
रिलीज तारीख
21 जनवरी, 2027 को रिलीज होगी फिल्म
'द प्राइड ऑफ भारत' को 21 जनवरी, 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे आप हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली मलयालम और मराठी भाषा में देख पाएंगे। फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू हो जाएगी।
गौरतलब है कि इन दिन विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की की फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है, जिसकी कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
RISHAB SHETTY IN & AS 'CHHATRAPATI SHIVAJI MAHARAJ': BRAND NEW POSTER UNVEILS... On the birth anniversary of #ChhatrapatiShivajiMaharaj, #SandeepSingh and #RishabShetty unveil the #NewPoster of #ThePrideOfBharat: #ChhatrapatiShivajiMaharaj.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2025
The film stars #RishabShetty as… pic.twitter.com/5FnR8Tz0Dk