Page Loader
फिल्म 'कांतारा' का बनेगा प्रीक्वल, ऋषभ शेट्टी ने खुद किया ऐलान
फिल्म 'कांतारा' का बनेगा प्रीक्वल (तस्वीर: इंस्टा/@rishabshettyfilms)

फिल्म 'कांतारा' का बनेगा प्रीक्वल, ऋषभ शेट्टी ने खुद किया ऐलान

Feb 07, 2023
09:43 am

क्या है खबर?

2022 में ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' ने दुनियाभर में कमाल दिखाया था। इसकी हर तरफ चर्चा हुई और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 450 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया। फिल्म की सफलता के बाद दर्शक इसके सीक्वल की मांग कर रहे थे। हालांकि, निर्माता विजय किरागंदूर ने बीते दिनों बताया था कि 'कांतारा' के सीक्वल नहीं, प्रीक्वल पर काम चल रहा है। अब फिल्म के 100 दिन पूरे होने पर ऋषभ ने 'कांतारा' के प्रीक्वल की घोषणा की।

बयान

अगले साल अप्रैल में रिलीज हो सकती है फिल्म 

ऋषभ ने कहा, "हम उन दर्शकों के लिए खुश और आभारी हैं, जिन्होंने कांतारा को अपार प्यार और समर्थन दिखाया। फिल्म ने सफलतापूर्वक 100 दिन पूरे कर लिए हैं और मैं इस अवसर पर इसके प्रीक्वल की घोषणा कर रहा हूं। यानी जो आपने देखा वो दूसरा भाग था, अगले साल इसका पहला भाग आएगा।" यह फिल्म अगले साल अप्रैल में आ सकती है। 'कांतारा' फिल्म हिंदी में नेटफ्लिक्स और तमिल, तेलुगु, मलयालम में अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।