
रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार, कपिल शर्मा होंगे जोड़ीदार
क्या है खबर?
सितारों से भरे कपूर परिवार में जन्मी रिद्धिमा का मिजाज अलहदा है। दरअसल, रिद्धिमा कपूर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।
गौर करने वाली बात यह भी है कि रिद्धिमा की चचेरी बहनें करिश्मा कपूर और करीना कपूर मशहूर अभिनेत्रियां हैं, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड को दरकिनार करते हुए फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बनाया। हालांकि अब लगता है कि उनकी भी एक्टिंग में दिलचस्पी बढ़ रही है।
खबर है कि रिद्दिमा बॉलीवुड में दस्तक देने वाली हैं।
रिपोर्ट
कपिल शर्मा के साथ रोमांस करेंगी रिद्धिमा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना और करिश्मा के बाद अब रणबीर कपूर की सगी बहन रिद्धिमा भी फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए तैयार हैं।
खास बात यह है कि अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म में रिद्धिमा कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ रोमांस करती दिखेंगी और इससे भी दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में उनकी मां नीतू कपूर भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस तिकड़ी को साथ देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।
शूटिंग
कब और कहां शुरू होगी शूटिंग?
कपिल अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसके निर्देशन की जिम्मदारी आशीष आर मोहन के पास है। ये फिल्म एक कॉमिक एंटरटेनर होगी और इसकी शूटिंग अप्रैल से चंडीगढ़ में शुरू हो जाएगी।
इस फिल्म से रिद्धिमाअपना फिल्मी डेब्यू करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
रिद्धिमा पिछले साल आए नेटफ्लिक्स के शो 'फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' के तीसरे सीजन में नजर आ चुकी हैं। अब दर्शक उन्हें फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हो गए हैं।
प्रस्ताव
रिद्धिमा को अब तक मिल चुके कई फिल्मों के प्रस्ताव
फिल्मी घराने से ताल्लुक रखने की वजह से रिद्धिमा को फिल्मों के तमाम प्रस्ताव मिले। दरअसल, जब रिद्धिमा महज 16-17 साल की थीं, उस वक्त उनसे फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए कई बार अनुरोध किया गया, लेकिन रिद्धिमा ने हर बार फिल्मों को नकार दिया।
रिद्धिमा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह फिल्म इंडस्ट्री से हटकर कुछ करना चाहती थीं, जिसके चलते उन्होंने ज्वैलरी डिजाइन के क्षेत्र में करियर बनाया।
चर्चा में फिल्म
कपिल की ये फिल्म भी चर्चा में
बात करें कपिल की तो वह जल्द ही एक और फिल्म 'किस किस प्यार करूं 2' में भी नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म से उनका लुक सामने आ चुका है। फिल्म की रिलीज डेट अभी नहीं आई है।
कपिल की फिल्म 'किस किस प्यार करूं' साल 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसी के जरिए उन्होंने फिल्मों में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
पिछली बार उन्हें फिल्म 'क्रू' में देखा गया था।