कपिल शर्मा अब लेकर आ रहे 'किस किस को प्यार करूं 2', होगा कॉमेडी का धमाका
कॉमेडियन कपिल शर्मा यूं तो अक्सर अपने कॉमेडी शो को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन अब वह अपनी फिल्म को लेकर सुर्खियों में आए हैं। खबर है कि बतौर लीड हीरो उनके करियर की पहली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' का सीक्वल बन रहा है और कपिल फिर अपनी कॉमेडी से दर्शकों को गुदगुदाने वाले हैं। कपिल ने फिल्म साइन कर ली है और फिल्म के सीक्वल से जुड़कर वह बेहद उत्साहित हैं।
कपिल कब शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग?
पिंकविला को फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि कपिल 'किस किसको प्यार करूं 2' साइन कर चुके हैं। वह कॉमेडी फिल्म में वापसी करने को बेकरार हैं। 'किस किस को प्यार करूं' के बाद कपिल ने अलग-अलग किस्म की फिल्मों के साथ प्रयोग किया और अब वह इस फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई है और इस साल के अंत से इसकी शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है।
इस बार कौन संभालेगा निर्देशन की कमान?
सूत्र ने बताया कि 'किस किस को प्यार करूं 2' का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी करेंगे, जो पहले भाग के लेखकों में से एक थे। अनुकल्प ने फिल्म की पटकथा भी लिखी है। दूसरी ओर अब्बास मस्तान, जो पहली कड़ी के निर्देशक थे, वह दूसरी किस्त से रचनात्मक रूप से जुड़ेंगे। फिल्म का निर्माण रतन जैन कर रहे हैं, जो पिछली किस्त के निर्माता भी थे। सीक्वल में भी कई हसीनाएं होंगी। हालांकि, अभिनेत्रियों का नाम अभी सामने नहीं आया है।
2015 में रिलीज हुई थी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं'
'किस किस को प्यार करूं' सितंबर, 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म में कपिल के साथ अरबाज खान, एली अवराम, सिमरन कौर मुंडी और वरुण शर्मा जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म में कपिल ने कॉमेडी का तो तगड़ा डोज दिया था, लेकिन अभिनय के मामले में वह कमजोर साबित हुए थे। 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 71 करोड़ रुपये कमाए थे। अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर यह फिल्म मौजूद है।
इन फिल्मों में दिख चुके कपिल
छोटे पर्दे पर कपिल की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। हालांकि, अब उनके अभिनय में भी सुधार आया है। पिछली बार उन्हें करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू की फिल्म 'क्रू' में बेहद पसंद किया गया था। इससे पहले आई उनकी फिल्म 'ज्विगाटो' भी समीक्षकों की कसौटी पर खरी उतरी थी। फिल्म में कपिल के अभिनय की भी तारीफ हुई थी। हालांकि, इससे पहले आईं उनकी 2 फिल्में 'फिरंगी' और 'इट्स माय लाइफ' को दर्शकों ने नकार दिया था।