Page Loader
ऋचा चड्ढा बदलना चाहती हैं दुनियाभर की 80 प्रतिशत सरकारें, जानिए क्याें है आपत्ति
ऋचा चड्ढा को दुनियाभर की सरकारों से दिक्कत

ऋचा चड्ढा बदलना चाहती हैं दुनियाभर की 80 प्रतिशत सरकारें, जानिए क्याें है आपत्ति

May 08, 2024
10:22 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। इन दिनों वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसमें 'लज्जो' बनकर अभिनेत्री ने दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल भी जीत लिया है। ऋचा राजनीतिक मुद्दों पर बोलने से भी पीछे नहीं हटतीं। हाल ही में उन्होंने दुनियाभर की सरकारों के बारे में खुलकर बात की। आइए जानें क्या बोलीं ऋचा।

बयान

सत्ता में आते ही ये काम करेंगी ऋचा

बॉलीवुड बबल ने ऋचा से पूछा कि अगर वह सत्ता में आई तो सबसे पहले क्या करना चाहेंगी, इसके जवाब में अभिनेत्री बोलीं, "मैं 80 प्रतिशत देशों की सरकार बदलना चाहूंगी। आपको नहीं लगता कि दुनिया कहीं और जा रही है?" उन्होंने कहा, "आज से 30-40 साल पहले कम वेतन पर भी लोग बहुत शानदार जीवन जी रहे थे। जीवन में थोड़ी शांति थी। खाने-पीने में मिलावट कम थी। हवा भी थोड़ी साफ थी, लेकिन अब क्या हो रहा है?"

इशारा

"कहीं न कहीं कुछ न कुछ गलत हो रहा है"

ऋचा कहती हैं, "आज तो खाने से लेकर दूध तक, हर चीज में मिलावट है। न हवा साफ है, ना पानी साफ है। मतलब करना तो है हमें विकास, लेकिन इसके उलट हम और गिरते जा रहे हैं। मुझे लगता है कि दुनियाभर के ज्यादातर देशों में कहीं न कहीं कुछ न कुछ गलत हो रहा है।" ऋचा ने यह भी जवाब दिया कि बॉलीवुड के ज्यादातर सितारे राजनीति पर टिप्पणी करने से आखिर क्यों दूर भागते हैं।

कारण

राजनीतिक मुद्दों पर बात करने से क्यों परहेज करते हैं बॉलीवुड सितारे?

ऋचा आगे बाेलीं, "जो पत्रकारों की कॉम है, वो ढूंढती है ना क्लिकबेट। वो भी हेडलाइन को गलत तरीके से पेश करती है। क्लिप्स को छोटा करती हैं, इसलिए मेरी बिरादरी वाले लोग डर जाते हैं। दूसरी वजह से कि हर कोई स्मार्ट नहीं होता। हर किसी के पास हर मुद्दे का जवाब नहीं होता। हर किसी को जरूरत भी नहीं होती इस पर बोलने की। सितारे बचते हैं, क्योंकि मीडिया में अक्सर तिल का ताड़ बना दिया जाता है।"

आगामी फिल्म

ऋचा की आने वाली है ये फिल्म

ऋचा को पिछली बार बड़े पर्दे पर फिल्म 'फुकरे 3' में देखा गया था, जिसमें एक बार फिर उन्होंने दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया। अब वह फिल्म 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' में नजर आएंगी। आजकल ऋचा इसी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर और कुमुद मिश्रा भी उनके साथ इस फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। उधर ऋचा की वेब सीरीज 'हीरामंडी' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।