संजय लीला भंसाली के साथ दूसरी बार काम करके उत्साहित हैं ऋचा चड्ढा, बताया अपना अनुभव
क्या है खबर?
मंझे हुए कलाकारों से सजी संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' इस साल की सबसे प्रतीक्षित वेब सीरीज में से एक है।
सीरीज के जरिए अभिनेत्री ऋचा चड्ढा निर्देशक के साथ दूसरी बार काम करने जा रही हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने 'हीरामंडी' के सेट पर अपने पहले दिन से लेकर निर्देशक के साथ काम करने के अपने अनुभव तक के बारे में विस्तार से बातचीत की।
इसके साथ ही उन्होंने अपने किरदार लज्जो के बारे में भी बात की।
सेट
कैसा है 'हीरामंडी' का सेट?
हिंदुस्तान टाइम्स को ऋचा ने बताया कि वह 'हीरामंडी' के सेट पर पहली बार तब गई थीं जब वह भंसाली के साथ बात कर रही थीं कि उन्हें कौन-सा किरदार निभाना है।
उनके मुताबिक, सेट को बनने में काफी समय लगा और यह भंसाली का सबसे बड़ा सेट था। यह फिल्म सिटी में बहुत बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है और बहुत सुंदर है। इसे देखकर लगता है कि मानों भंसाली ने शहर बसा लिया हो, जो अद्भुत है।
खुश
भंसाली के साथ मिलता है अनुभव- ऋचा
ऋचा ने भंसाली के साथ अपने रिश्ते और 'हीरामंडी' में साथ काम करने के अनुभव के बारे में कहा कि वह बहुत खुश हैं।
वह बोलीं, "ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना खुशी की बात है, जो सुनिश्चित करता है कि जब आप उसके साथ प्रोजेक्ट शुरू करते हैं तो आपके सामने चुनौती आएं और उन चुनौतियों को पार करके अनुभवी बनें।"
अभिनेत्री के अनुसार, उन्होंने 'हीरामंडी' के लिए इसलिए हामी भरी थी क्योंकि वह चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना चाहती थीं।
तारीफ
भंसाली की तारीफ में ऋचा ने पढ़े कसीदे
अभिनेत्री ने भंसाली की तारीफ करते हुए कहा, "किसी का उनके जितना प्रेरित और जुनूनी होना खुशी की बात है। अगर आप यह समझेंगे तभी आप उन्हें जान पाते हैं। किसी भी कलाकार का उद्देश्य यह होता है कि वह हर प्रोजेक्ट के बाद एक बेहतर अभिनेता बनें, लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता। हालांकि, उनके मामले में, मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि उनके साथ काम करने के दौरान हममें से ज्यादातर लोगों को यही अनुभव हुआ है।"
जानकारी
'गोलियों की रासलीला रामलीला' में साथ काम कर चुके हैं भंसाली और ऋचा
बता दें, ऋचा 'हीरामंडी' से पहले भंसाली के साथ फिल्म 'गोलियों की रामलीला रामलीला' में काम कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में दीपिका पादुकोण की भाभी का किरदार निभाया था। फिल्म में रणवीर सिंह, सुप्रिया पाठक, शरद केलकर जैसे कलाकार थे।
किरदार
लोगों की उम्मीद से परे है ऋचा का किरदार
अभिनेत्री ने अपने किरदार लज्जो के बारे में कहा कि लोग उनसे जो उम्मीद करते हैं वह उससे बहुत अलग है।
वह बोलीं, "यह एक अलग युग है, जिसमें लोगों के बोलने की अलग लय है। लज्जो के बोलने के तरीके में गीतात्मक गुण है। भंसाली ने मुझे इसे निभाने के लिए 'पाकीजा' से मीना कुमारी को देखने के लिए कहा था।"
उन्होंने बताया कि उनके किरदार को लत की समस्या है और वह आत्म-विनाशकारी, प्रेम-विमुख और निराश है।
छवि
छवि से अलग हटकर किरदार निभाना चाहती थीं ऋचा
अभिनेत्री ने कहा कि वह बोल्ड और बदमाश किरदारों को निभाने वाली कलाकार की अपनी छवि को तोड़ते हुए इस तरह का किरदार निभाना चाहती थीं।
वह बोलीं, "मैं देखना चाहती हूं कि दर्शक इसे देखने के बाद कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। मुझे नहीं पता कि मैं सफल रही या नहीं, लेकिन मेरे दो दृश्यों के बाद हॉल में तालियां बजने लगी थीं, इसलिए मैं बहुत आभारी हूं। किसी भी कलाकार के लिए ऐसी मान्यता पाना बहुत बड़ी बात है।"
जानकारी
1 मई को दस्तक देगी 'हीरमंडी'
भंसाली 'हीरामंडी' के जरिए OTT की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। इस सीरीज में वह आजादी से पहले तवायफों की जिंदगी को दिखाएंगे। सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला भी हैं। यह सीरीज 1 मई, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।