ऋचा चड्ढा की 'फुकरे 3' को मिला 'U/A' सर्टिफिकेट, इस दिन दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री ऋचा चड्ढा पिछले लंबे वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'फुकरे 3' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इस फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा द्वारा किया गया है।
ताजा जानकारी यह है कि 'फुकरे 3' को सेंसर बोर्ड ने 'U/A' सर्टिफिकेट द्वारा पास कर दिया है, यानी फिल्म को बच्चे बड़ों की निगरानी में देख सकते हैं।
फिल्म 2 घंटे 30 मिनट और 18 सेकेंड की होगी।
फुकरे 3
28 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
'फुकरे 3' 28 सितंबर को सिनमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। टिकट खिड़की पर इस फिल्म का सामना विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' से होने वाला है।
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करती है।
'फुकरे 3' में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी भी हैं।
'फुकरे' 2013 में आई थी तो वहीं 2017 में 'फुकरे रिटर्न्स' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#Xclusiv... ‘FUKREY 3’ RUN TIME... #Fukrey3 certified ‘UA’ by #CBFC on 20 September 2023. Duration: 150.18 min:sec [2 hours, 30 min, 18 sec]. #India
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 20, 2023
⭐ Theatrical release date: [Thursday] 28 Sept 2023.#PulkitSamrat #VarunSharma #ManjotSingh #RichaChadha #PankajTripathi pic.twitter.com/IlRwKkTb2j