Page Loader
'फुकरे 3' का पहला गाना 'वे फुकरे' जारी, जानिए कब दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
'फुकरे 3' का पहला गाना 'वे फुकरे' जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@therichachadha)

'फुकरे 3' का पहला गाना 'वे फुकरे' जारी, जानिए कब दर्शकों के बीच आएगी फिल्म

Sep 11, 2023
05:34 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा जल्द ही 'फुकरे' फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी। इसमें पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। खबर है कि फिल्म में अली फजल मेहमान भूमिका में होंगे। अब निर्माताओं ने सोमवार (11 सितंबर) को 'फुकरे 3' का पहला गाना 'वे फुकरे' जारी कर दिया है, जिसे देव नेगी और असीस कौर ने मिलकर गाया है। गाने के बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं।

फुकरे 3

28 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

'फुकरे 3' के निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा हैं, जबकि रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत इसका निर्माण किया गया है। 'फुकरे 3' 28 सितंबर को सिनमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। उसी दिन विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' भी रिलीज होगी। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 'फुकरे' 2013 में आई थी। इसके बाद 2017 में 'फुकरे रिटर्न्स' ने पर्दे पर दस्तक दी थी।