ऋचा चड्ढा और अली फजल की 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' कान्स फिल्म फेस्टिवल में होगी प्रदर्शित
क्या है खबर?
ऋचा चड्ढा और अली फजल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।
जहां यह जोड़ी अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं, वहीं उनके प्रोडक्शन प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' भी लगातार खबरों में बनी हुई है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचाने वाली इस फिल्म ने ऋचा और अली को एक बार फिर खुश होने का मौका दिया है।
दरअसल, अब कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में इस फिल्म को प्रदर्शित किया जाएगा।
कान्स
24 अप्रैल को प्रदर्शित की जाएगी फिल्म
सनडांस, TIFF और साउथ बाय साउथवेस्ट फिल्म फेस्टिवल जैसे कई प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में धमाल मचाने के बाद 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' अब कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में प्रदर्शित होने के लिए चुनी गई है।
फिल्म का कान्स में शामिल होना इसके निर्माताओं के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
कान्स का शानदार आगाज 14 मई से हो चुका है, जो 25 मई तक चलने वाला है। 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को 24 मई को प्रदर्शित किया जाएगा।
बयान
ऋचा और अली ने जताई खुशी
ऋचा ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "हम 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचते देख बेहद खुश हैं। यह फिल्म हमारे दिल के बहुत करीब है और इसे अब तक जो सफलताएं मिली हैं, वो शानदार हैं।"
उधर, अली ने कहा, "शुरू से ही हम जानते थे कि 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' एक खास फिल्म है। सनडांस में प्रतिक्रिया हमारी उम्मीदों से परे थी, और अब कान्स में प्रीमियर एक सपने के सच होने जैसा है।"