
अगले साल मार्च में शादी करने वाले हैं ऋचा चड्ढा और अली फजल- रिपोर्ट
क्या है खबर?
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जैसी बॉलीवुड की कई जोड़ियां शादी के बंधन में बंध चुकी हैं और नए साल के मौके पर भी बॉलीवुड में शादियों की बयार देखने को मिलने वाली है।
जहां एक तरफ आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी की खबरों से गपशप गली गुलजार है, वहीं सुनने में आ रहा है कि अगले साल मार्च में ऋचा चड्ढा भी अपने बॉयफ्रेंड अली फजल के साथ अपना घर बसाने वाली हैं।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
रिपोर्ट
शादी में शामिल होंगे ऋचा और अली के करीबी
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋचा और अली ने मार्च में शादी करने की योजना बनाई है, क्योंकि अप्रैल में दोनों को अपनी-अपनी फिल्मों का काम शुरू करना है।
फिलहाल वे शादी के लिए एक अच्छी लोकेशन तलाश रहे हैं। जल्द ही वे लोकेशन के साथ-साथ शादी की तारीख तय करेंगे।
शादी में उनके परिवार के सदस्य और दोस्त ही शामिल होंगे। यह एक निजी समारोह होगा। ऋचा और अली की शादी मुंबई या दिल्ली में हो सकती है।
शुरुआत
कहां हुई थी ऋचा-अली की पहली मुलाकात?
बता दें कि ऋचा और अली की पहली मुलाकात फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी और यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा था। इस फिल्म की शूटिंग के बाद ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं।
पांच साल बाद दोनों ने विक्टोरिया और अब्दुल के वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान 2017 में वेनिस में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था।
ऋचा-अली पिछले साल शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से उनकी शादी टल गई।
पुष्टि
अपनी शादी पर अली ने कही ये बात
अली ने एक इंटरव्यू में बताया, "पिछला साल सभी के लिए एक उथल-पुथल भरा साल रहा है, इसलिए हमारे सेलिब्रेशन रुक गए, लेकिन हम नए साल में इसकी उम्मीद कर रहे हैं। हमने इस साल की शुरुआत में भी शादी की योजना बनाई थी, लेकिन फिर कोविड की दूसरी लहर आ गई तो हमारा प्लान रद्द हो गया।"
अली ने भी यह कहा था कि वह अगले साल फरवरी या मार्च में शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अगले साल ना सिर्फ ऋचा-अली शादी करने वाले हैं, बल्कि कई अन्य जोड़ियां भी अपने रिश्ते को शादी का नाम देने के लिए तैयार हैं। इसमें आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, मौनी रॉय और सूरज नाम्बियार, सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी और श्रद्धा कपूर-रोहन श्रेष्ठ की जोड़ी शामिल है।
फिल्में
ये हैं ऋचा और अली की आने वालीं फिल्में
अली फिल्म 'हैप्पी अब भाग जाएगी' में नजर आएंगे। वह ब्रिटिश अमेरिकी फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' और हॉलीवुड फिल्म 'कंधार' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
इसके अलावा 'फुकरे 3' उनके खाते से जुड़ी हुई है। इस फिल्म में अली के साथ ऋचा, वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट को भी देखा जाएगा।
ऋचा फिल्म 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' में नजर आएंगी। निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरा मंडी' में भी वह एक खास भूमिका निभाएंगी।