Page Loader
अली फजल ने अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म 'कंधार' की शूटिंग की शुरू
अली फजल ने अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग की शुरू

अली फजल ने अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म 'कंधार' की शूटिंग की शुरू

Dec 03, 2021
12:29 pm

क्या है खबर?

अली फजल उन अभिनेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने दुनियाभर में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में उन्होंने अपनी फैन फॉलोइंग बनाई है। हॉलीवुड फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' ने उन्हें विशेष लोकप्रियता दी थी। अब जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म 'कंधार' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस एक्शन फिल्म के निर्देशन की कमान अमेरिकी फिल्ममेकर रिक रोमन वॉ संभाल रहे हैं।

रिपोर्ट

स्कॉटिश अभिनेता जेरार्ड बटलर आएंगे नजर

डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, अली ने अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म 'कंधार' की शूटिंग शुरू की है। फिल्म '300' और 'हैज फॉलेन' सीरीज के लिए सुर्खियां बटोर चुके स्कॉटिश अभिनेता जेरार्ड बटलर इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वह फिल्म में CIA एजेंट टॉम हैरिस का किरदार निभाएंगे। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे वह अफगानिस्तान के तनावग्रस्त क्षेत्र में फंस जाते हैं और फिर अफगान अनुवादक के साथ तालमेल बैठाकर वहां से निकलते हैं।

शूटिंग

पहली हॉलीवुड फिल्म जिसकी पूरी शूटिंग सऊदी अरब में होगी

हॉलीवुड अभिनेता नाविद नेगाहबान भी फिल्म में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। पटकथा लेखक मिशेल लाफॉर्च्यून ने स्क्रिप्ट को कलमबद्ध करने के लिए एक खुफिया ऑपरेटर के रूप में अपने स्वयं के अनुभवों का इस्तेमाल किया है। खबरों की मानें तो यह पहली हॉलीवुड फिल्म होगी, जिसकी शूटिंग पूरी तरह से सऊदी अरब में होगी। हाल के दिनों में सऊदी अरब फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतर लोकेशंस के रूप में उभर रहा है।

अन्य फिल्म

हॉलीवुड फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' में दिखेंगे अली फजल

अली फजल ब्रिटिश अमेरिकी फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' में भी दिखेंगे। फिलहाल उनकी इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। यह फिल्म 11 फरवरी, 2022 को दर्शकों के बीच आएगी। इसके अलावा 'फुकरे 3' भी अली के खाते से जुड़ी हुई है। इस फिल्म की शूटिंग इस साल मार्च में शुरू हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ ऋचा चड्ढा भी नजर आएंगी। फिल्म में गर्लफ्रेंड ऋचा के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने लायक होगी।

न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)

कई भारतीय हॉलीवुड में जमा चुके हैं सिक्का

देसी गर्ल के नाम से लोकप्रिय प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में अपना परचम लहराया है। वह आने वाले दिनों में भी कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट में नजर आएंगी। अनुपम खेर भी हॉलीवुड के प्रोजेक्ट में काम कर चुके हैं। इसके अलावा साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने 1988 में आई हॉलीवुड फिल्म 'ब्लडस्टोन' में काम किया था। साउथ अभिनेता धनुष ने 2018 में केन स्कॉट द्वारा निर्देशित एडवेंचर कॉमेडी फिल्म 'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' से हॉलीवुड में डेब्यू किया था।