ऋचा-अली की 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' TIFF फिल्म फेस्टिवल में होगी प्रदर्शित, खुशी से झूमे निर्माता
क्या है खबर?
ऋचा चड्ढा और अली फजल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। उनके प्रशंसक बेहद खुश हैं।
जहां अली और ऋचा की निजी जिंदगी चर्चा में है, वहीं उनके प्रोडक्शन प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' भी लगातार खबरों में बनी हुई है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचाने वाली इस फिल्म ने ऋचा और अली को एक बार फिर खुश होने का मौका दिया है।
दरअसल, अब TIFF नेक्स्ट वेव फिल्म फेस्टिवल 2024 में इसको प्रदर्शित किया जाएगा।
उप्लब्धि
14 अप्रैल को प्रदर्शित की जाएगी फिल्म
सनडांस और साउथ बाय साउथवेस्ट फिल्म फेस्टिवल (SXSW) जैसे कई प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में धमाल मचाने के बाद 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' अब TIFF नेक्स्ट वेव फिल्म फेस्टिवल 2024 में प्रदर्शित होने के लिए चुनी गई है।
फिल्म का TIFF में फिल्म का शामिल होना इसके निर्माताओं के लिए एक बहुत बड़ी उप्लब्धि है।
बता दें, TIFF नेक्स्ट वेव फिल्म फेस्टिवल 11 से 14 अप्रैल तक होगा और 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को 14 अप्रैल को प्रदर्शित किया जाएगा।
खुशी
फिल्म को मिली उप्लब्धि से खुशी से झूमीं ऋचा
ऋचा ने 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और कहा, "फिल्म का TIFF के लिए चुना जाना हमारे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। दुनियाभर में लोग हमारी फिल्म को पसंद कर रहे हैं और प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल्स में इसको प्रदर्शित होते देखना खुशी की बात है।"
उन्होंने बताया कि यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जो उनके दिल के करीब है। फिल्म की तैयारी से लेकर TIFF में प्रदर्शित होने तक इसकी यात्रा शानदार रही है।
आभार
किसी सपने के सच होने जैसा है- अली
ऋचा ने यह भी कहा कि उन्होंने फिल्म को बनाने के लिए दिलों जान से मेहनत की और इसकी सफलता उनकी टीम की मेहनत का फल है।
अली ने कहा, "TIFF में फिल्म का शामिल होना किसी भी फिल्म निर्माता के लिए एक सपने के सच होने जैसा है। हम इसके लिए काफी रोमांचित हैं। यह फिल्म हमारे लिए कड़ी मेहनत रही है। फिल्म का TIFF नेक्स्ट वेव में चुना जाना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है।"
जानकारी
सनडांस फिल्म फेस्टिवल में 2 पुरस्कार जीत चुकी है फिल्म
यह फिल्म ऋचा और अली के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है, जिसने 2024 में सनडांस जैसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में 2 पुरस्कार अपने नाम किए थे। इसके बाद 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' का प्रीमियर SXSW की 'फेस्टिवल फेवरेट' श्रेणी में किया गया था।
कहानी
क्या है फिल्म की कहानी?
'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' की कहानी एक 16 साल की लड़की मीरा की जिंदगी पर आधारित है। वह हिमालय के छोटे से पहाड़ी शहर पर स्थित बोर्डिंग स्कूल में पढ़ती है।
प्यार पर केंद्रित फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि मीरा की मां कैसे उसे कभी बालिग होने का एहसास होने नहीं देती हैं।
फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' में कानी कुसृति, जितिन गुलाटी मुख्य भूमिकाओं में हैं और इसका लेखन और निर्देशन शुचि तलाती ने किया है।