अली फजल और ऋचा चड्ढा की फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' पहुंची सनडांस फिल्म फेस्टिवल
क्या है खबर?
अली फजल और ऋचा चड्ढा की जोड़ी बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में से एक है।
दोनों लंबे वक्त से अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को लेकर चर्चा में हैं।
अब अली और ऋचा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' ड्रामेटिक फीचर श्रेणी में प्रतिष्ठित सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर के लिए तैयार है।
इस फिल्म का निर्देशन शुचि तलाती ने किया है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
गर्ल्स विल बी गर्ल्स
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' में कानी कुसृति, जितिन गुलाटी के साथ प्रीति पाणिग्रही और केशव बिनॉय किरण मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
यह फिल्म हिमालय के छोटे से पहाड़ी शहर पर स्थित बोर्डिंग स्कूल पर आधारित होगी, जिसमें 16 वर्षीया मीरा की कहानी को फिल्माया जाएगा।
फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि मीरा की मां कैसे उसे कभी बालिग होने का एहसास होने नहीं देती हैं।
रिश्तों में प्यार फिल्म का केंद्रीय बिंदु होगा।
बयान
शुचि तलाती ने जताई खुशी
सनडांस फिल्म फेस्टिवल में 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को चुने जाने पर शुचि ने कहा,"मुझे खुशी है कि मेरी पहली फिल्म को सनडांस में चुना गया है। फिल्म को इस विशाल अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में शामिल होते देखना खुशी की बात है। इस फिल्म के कहानी का केंद्र एक मां और बेटी के बीच की प्रेम कहानी है।"
उन्होंने आगे कहा, "फिल्म का सनडांस में आना अच्छी कहानी कहने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है। "
जानकारी
सबसे बड़े फिल्म समारोहों में से एक है सनडांस
सनडांस दुनिया के सबसे बड़े फिल्म समारोहों में से एक है। इसकी शुरुआत साल 1978 में हुई थी। हर साल 40,000 से अधिक उपस्थित लोगों के साथ, सनडांस फिल्म फेस्टिवल कई स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में कार्य करता है।