ड्रग्स मामले में रिया ने सारा अली खान और रकुलप्रीत का नाम लिया- रिपोर्ट
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच में ड्रग एंगल सामने आने के बाद नारकोट्क्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स हैं कि पूछताछ में रिया ने NCB को पूछताछ के दौरान बॉलीवुड के 25 ऐसे बड़े नामों का खुलासा किया है, जो किसी ना किसी तरह से ड्रग्स से जुड़े हैं। इनमें से अब कुछ ऐसे नामों का खुलासा हो चुका है, जिन्होंने सभी को हैरान कर दिया है।
सारा अली खान और रकुलप्रीत के नामों का हुआ खुलासा
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार रिया ने जिन ए-लिस्टर बॉलीवुड हस्तियों के नाम बताए थे उनमें सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा भी शामिल हैं। सारा का नाम इस मामले में तभी सामने आ गया था, जब यह खुलासा हुआ था कि वह सुशांत के साथ थाइलैंड ट्रिप पर थी। वहीं, सिमोन का नाम रिया की ड्रग चैट में लिया गया था। जबकि रकुल का नाम रिया ने खुद NCB को पूछताछ के दौरान बताया है।
'दिल बेचारा' के डायरेक्टर का नाम भी आया सामने
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार सारा, रकुल और सिमोन के अलावा सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और खुद को सुशांत की अच्छी दोस्त कहने वाली उनकी पूर्व मैनेजर रोहिणी अय्यर भी ड्रग्स मामले में जुड़ी हुई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार रिया ने NCB को 20 पन्नों का लंबा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने खासतौर पर इन पांच हस्तियों के नामों का खुलासा किया है।
NCB इकट्ठे कर रही है सबूत
TOI की रिपोर्ट के अनुसार जो हस्तियां ड्रग्स मामले में शामिल हैं उन्हें जल्द ही समन भेजे जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि इस मामले की आगे की जांच के सिलसिले में हाल ही में KPS मल्होत्रा की अध्यक्षता में NCB के DG राकेश अस्थाना ने दिल्ली में बैठक भी की है। रिपोर्ट्स यह भी है कि NCB पहले सभी ए-लिस्टर सितारों के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर रही है, इसके बाद ही सभी को समन भेजे जाएंगे।
रिया की जमानत याचिका खारिज होने के बाद बॉम्बे हाइकोर्ट में चुनौती देंगे वकील
ड्रग्स मामले में रिया को 8 सितम्बर को ही गिरफ्तार किया गया था। वहीं, मुंबई कोर्ट ने उनके जमानत याचिका को खारिज करते हुए उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कहा जा रहा है कि रिया के वकील सतीश मानेशिंदे अब बॉम्बे हाइकोर्ट में चुनौती देंगे। NCB के अनुसार रिया उनके भाई शौविक, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत ड्रग सिंडीकेट का हिस्सा थे। इन पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।