
सुशांत सिंह राजपूत मामले में नए दावे के बीच रिया चक्रवर्ती के पोस्ट ने खींचा ध्यान
क्या है खबर?
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में करीब ढाई साल एक नया मोड़ आया है।
हाल ही में सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाली टीम के एक सदस्य ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उनकी हत्या हुई थी।
यह व्यक्ति कूपर अस्पताल के शवदाह गृह के कर्मचारी हैं।
अब इन सबके बीच रिया चक्रवर्ती ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसने सभी का ध्यान खींचा है।
रिया
रिया चक्रवर्ती ने कही ये बात
रिया ने लिखा, 'जब भी आपको आने वाले समय में अपनी हिम्मत पर कोई शंका हो तो याद रखना कि आप आग पर चले हो, बाढ़ से बचे हो और कई मुश्किलों का सामना किया है।'
रिया का पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें, रिया पर सुशांत के परिवार वालों ने कई चौंकाने वाले आरोप लगाए थे। सुशांत केस में ड्रग्स एंगल मे भी रिया का नाम सामने आया था और जेल में रही थीं।