थम नहीं रहीं 'सिंघम अगेन' की स्टारकास्ट की अटकलें, अब टाइगर श्रॉफ की एंट्री की चर्चा
रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' काफी समय से चर्चा में है। एक तरफ 'सिंघम' के प्रशंसक इसे लेकर काफी उत्सुक हैं, वहीं रोहित के लिए भी यह एक महत्वाकांक्षी फिल्म है। खबरें आई थीं कि इश फिल्म के जरिए वह कई सितारों को अपनी कॉप यूनिवर्स में शामिल करने जा वाले हैं। फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर लगातार तरह-तरह की खबरें आ रही हैं। नई जानकारी के मुताबिक, फिल्म में टाइगर श्रॉफ की एंट्री हो गई है।
एक नया किरदार पेश करेंगे टाइगर
पिंकविला की खबर के अनुसार, 'सिंघम अगेन' में टाइगर श्रॉफ शामिल हो गए हैं। पोर्टल के अनुसार, फिल्म में टाइगर का कैमियो होगा और वह एक पुलिसवाले की भूमिका निभाएंगे। सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी की तरह टाइगर के किरदार की भी अपनी एक अलग छवि होगी। सितंबर के आखिर में टाइगर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन के साथ फिल्म की शूटिंग करेंगे। कॉप यूनिवर्स में एक्शन हीरो टाइगर की एंट्री प्रशंसकों को उत्साहित करने वाला है।
ये है रोहित शेट्टी की योजना
पोर्टल के सूत्र के अनुसार, फिल्म में टाइगर का किरदार कुछ देर के लिए अकेले दिखाई देगा और फिर वह एक हंगामे का हिस्सा बन जाएगा, जिसमें सभी किरदार एक साथ नजर आएंगे । रोहित की योजना है कि 'सिंघम अगेन' के जरिए वह अपनी कॉप यूनिवर्स में 2 नए किरदारों को शामिल करें, जिन पर एक स्वतंत्र फिल्म बन सके। इनमें एक किरदार 'लेडी सिंघम' दीपिका पादुकोण का है और एक टाइगर का होगा।
अटकलबाजी से परेशान हुए रोहित
मंगलवार को ही खबर आई थी कि विक्की कौशल ने यह फिल्म छोड़ दी है। अपनी फिल्म 'छावा' के लिए उन्होंने 'सिंघम अगेन' से किनारा कर लिया है। फिल्म पर तरह-तरह की खबरों से परेशान रोहित ने खुद एक बयान जारी करके अटकलबाजी से बचने की सलाह दी। उन्होंने लिखा कि वह जल्द ही स्टारकास्ट की घोषणा करेंगे। वह मीडिया से गुजारिश करते हैं कि इस समय इस तरह की खबरों से बचें।
रोहित ने जारी किया बयान
ऐसी है रोहित की कॉप यूनिवर्स
रोहित के कॉप यूनिवर्स की शुरुआत अजय देवगन के साथ 2011 में आई फिल्म 'सिंघम' से हुई थी। इसके बाद 2014 में अजय की 'सिंघम रिटर्न्स', 2018 में रणवीर सिंह की 'सिम्बा' और 2020 में अक्षय की 'सूर्यवंशी' के साथ यूनिवर्स बड़ा होता चला गया। इन सभी फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला। रोहित के करियर की पहली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' भी उनके कॉप यूनिवर्स का ही हिस्सा है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे।