Page Loader
कंफर्म! अजय देगगन की 'दीवानगी' का बनेगा रीमेक, जानें कौन होगा अभिनेता

कंफर्म! अजय देगगन की 'दीवानगी' का बनेगा रीमेक, जानें कौन होगा अभिनेता

Nov 15, 2019
05:55 pm

क्या है खबर?

फेमस डायरेक्टर अनीस बाज़मी बैक टू बैक फिल्मों की घोषणा हमारे चहेते स्टार्स के साथ कर रहे हैं। अनीस की फिल्म 'पागलपंती' इसी महीने रिलीज़ होने वाली है। इसके अलावा अनीस, कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल भुलैया' के सीक्वल पर भी काम कर रहे हैं। वहीं, अनीस अपनी एक और फिल्म के रीमेक पर भी काम करने वाले हैं। इस खबर को खुद अनीस ने कंफर्म किया है। इस रीमेक फिल्म का हिस्सा अजय देवगन ज़रूर होंगे।

फिल्म

'दीवानगी' के रीमेक के लिए अजय काफी उत्सुक

बता दें कि साल 2002 में आई फिल्म 'दीवानगी' के रीमेक को अनीस बनाने जा रहे हैं। खास बात यह है कि इसके रीमेक के लिए सबसे ज्यादा उत्सुक अजय ही हैं। वहीं, इसके सीक्वल को कंफर्म करते हुए डेक्कन क्रोनिकल से बातचीत में अनीस ने कहा, "अजय मुझसे 'दीवानगी' के रीमेक को बनाने के लिए पिछले लंबे समय से कह रहे हैं क्योंकि यह फिल्म काफी अच्छी और अलग थी।"

कास्ट

अजय ही होंगे फिल्म के हीरो- अनीस

अनीस ने आगे बताया, "बहुत बार लोग मेरे पास आते हैं और मुझसे इस फिल्म (दीवानगी) पर काम करने के लिए कहते हैं। यह मेरी पहली सस्पेंस फिल्म थी और उन फिल्मों से भी बहुत अलग थी जिन पर मैं पिछले कई सालों से काम कर रहा हूं। इसीलिए मैं इस फिल्म के रीमेक के बारे में सोच रहा हूं।" फिल्ममेकर ने खुलासा करते हुए कहा कि अजय फिल्म में हीरो होंगे।

बयान

अनीस इस समय कहानी पर कर रहे हैं काम

अनीस ने आगे बताया, "कई सालों बाद कैरेक्टर ज्यादा परिपक्व और स्ट्रॉन्ग होगा। मैं इस समय स्टोरी पर काम कर रहा हूं जो इसके कैरेक्टर पर शूट करे। इसके रीमेक में अजय हीरो के तौर पर दिखेंगे।"

फिल्म

साल 2002 में आई थी 'दीवानगी'

'दीवानगी' की बात करें तो यह फिल्म साल 2002 में आई थी। यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी। इसमें अजय के अलावा उर्मिला मातोंडकर और अक्षय खन्ना भी लीड रोल में थे। फिल्म की कहानी शानदार थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी। इसमें अजय ने तरंग और रंजीत भारद्वाज नाम के दो किरदार निभाए थे। फिल्म को सस्पेंसफुल तरीके से खत्म किया गया था। अब देखना होगा इसका रीमेक कैसा होगा!

जानकारी

अगले साल रिलीज़ होगी अजय की 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर'

वहीं, अजय की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में नज़र आएंगे। इसमें अजय के साथ काजोल और सैफ अली खान भी दिखेंगे। फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी।