कोरोना के चलते शहीद संदीप उन्नीकृष्णन पर बनी फिल्म 'मेजर' की रिलीज टली
क्या है खबर?
कोरोना वायरस की महामारी ने बाकी क्षेत्रों की तरह मनोरंजन जगत को भी प्रभावित किया है। आए दिन फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ती चली जा रही हैं।
अब इस कड़ी में एक और फिल्म का नाम जुड़ गया है। शहीद संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर बनने वाली फिल्म 'मेजर' की रिलीज डेट को स्थगित कर दिया गया है।
अदिवी शेष के अभिनय से सजी यह फिल्म 11 फरवरी को दर्शकों के बीच आने वाली थी।
ट्विटर पोस्टर
फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी गई जानकारी
मेकर्स ने बयान जारी करते हुए फिल्म की रिलीज को स्थगित करने का ऐलान किया है।
'मेजर' के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, 'फिल्म 'मेजर' की रिलीज महामारी के कारण स्थगित कर दी गई है। नई रिलीज डेट की घोषणा जल्द से जल्द की जाएगी।'
साथ ही इस पोस्ट में एक नोट भी शेयर किया गया है। इसमें बताया गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण फिल्म की टीम ने यह निर्णय लिया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
The release of #MajorTheFilm stands postponed owing to the pandemic.
— Major (@MajorTheFilm) January 24, 2022
The new release date would be announced at the earliest possible time.@AdiviSesh @saieemmanjrekar @SashiTikka #SriCharanPakala @sonypicsindia @urstrulyMahesh @GMBents @AplusSMovies @ZeeMusicsouth pic.twitter.com/QgjAHJroZE
बयान
मेकर्स ने अपने बयान में क्या कहा?
मेकर्स ने अपने बयान में कहा, "मौजूदा हालात और देश के विभिन्न हिस्सों में लगे प्रतिबंधों के कारण 'मेजर' की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। 'मेजर' एक ऐसी फिल्म है, जिसे भारत के लिए बनाया गया है। यह फिल्म तभी रिलीज होगी, जब देशभर में स्थितियां सामान्य हो जाएंगी। तब तक कृपया अपना ख्याल रखें और सुरक्षित रहें।"
फिल्म का निर्देशन शशि किरण सिक्का द्वारा किया गया है। फिल्म को हिन्दी, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।
कलाकार
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
मेजर संदीप मुंबई के 26/11 आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। पिछले साल अप्रैल में सलमान खान ने इस फिल्म का टीजर लॉन्च किया था।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा था, 'इसे कहते हैं धमाकेदार टीजर। टीजर को लॉन्च करते हुए काफी खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मेजर संदीप को सैल्यूट करता हूं।'
फिल्म में अदिवी के अलावा प्रकाश राज, सोभिता धुलिपला, सई मांजरेकर और रेवती मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
भूमिका
मेजर संदीप की भूमिका में दिखेंगे अदिवी
इस फिल्म में अदिवी को मेजर संदीप की भूमिका में देखा जाएगा। इसमें संदीप के बचपन से लेकर मेजर बनने तक के लम्हों को फिल्माया गया है।
यह फिल्म पिछले साल 2 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह प्रोजेक्ट बाधित हुआ था। महेश बाबू के कंधे पर फिल्म को प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी है।
उम्मीद है कि फिल्म की नई रिलीज डेट जल्द आएगी।
परिचय
जानिए कौन थे शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन
मेजर संदीप एक NSG कमांडो थे, जो 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। उन्होंने ताज होटल में बंधक बनाए गए लोगों को बचाने के लिए अपनी शहादत दे दी थी।
उन्होंने अकेले ही चार-चार आतंकवादियों को चित करते हुए शहादत दी थी। 1999 में आर्मी में भर्ती के कुछ समय बाद ही संदीप ने कारगिल युद्ध में जबरदस्त कौशल दिखाया था।
इस फिल्म में उनकी निजी जिंदगी को भी फिल्माया जाएगा।
कोरोना वायरस
कैसे हैं देश में कोरोना के हालात?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,06,064 नए मामले सामने आए और 439 मरीजों की मौत दर्ज हुई। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 22,49,335 हो गई।
ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण मामलों में यह उछाल देखने को मिल रहा है। देश में आधिकारिक तौर पर ओमिक्रॉन के 10,000 से अधिक मामले आ चुके हैं।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 40,805 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 44 मरीजों की मौत हुई।