शहीद संदीप उन्नीकृष्णन पर बनी फिल्म 'मेजर' अगले साल 11 फरवरी को रिलीज होगी
क्या है खबर?
देशभक्ति पर आधारित फिल्मों को बॉलीवुड में काफी पसंद किया जाता है। इस तरह की फिल्मों से दर्शकों का भावनात्मक जुड़ाव भी स्थापित होता है।
ऐसी ही एक फिल्म है 'मेजर', जो शहीद संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अदिवी शेष मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
अब फिल्म की रिलीज डेट घोषित हो चुकी है। यह फिल्म अगले साल 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
शूटिंग
पूरी हुई फिल्म 'मेजर' की शूटिंग
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा की है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'अदिवी अभिनीत शहीद संदीप के जीवन पर बनी फिल्म 'मेजर' की शूटिंग पूरी हो गई है। 11 फरवरी, 2022 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को हिन्दी, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन शशि किरण सिक्का द्वारा किया गया है।'
मेकर्स ने एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म मेकिंग की झलक दिखाई है।
ट्विटर पोस्ट
तरण आदर्श ने शेयर की फिल्म की झलक
'MAJOR' FILMING COMPLETE, RELEASE DATE LOCKED... Filming of #Major - starring #AdiviSesh as Major #SandeepUnnikrishnan - is now complete... Will release in *cinemas* on 11 Feb 2022... In #Hindi, #Telugu and #Malayalam... Directed by #SashiKiranTikka. #MajorTheFilm pic.twitter.com/wMJcxZyBC7
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 3, 2021
सूचना
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
मेजर संदीप मुंबई के 26/11 आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। अप्रैल में सलमान खान ने इस फिल्म का टीजर लॉन्च किया था।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा था, 'इसे कहते हैं धमाकेदार टीजर। टीजर को लॉन्च करते हुए काफी खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मेजर संदीप को सैल्यूट करता हूं।'
फिल्म में अदिवी के अलावा प्रकाश राज, सोभिता धुलिपला, सई मांजरेकर और रेवती मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
भूमिका
मेजर संदीप की भूमिका में दिखेंगे अदिवी
फिल्म में अदिवी को मेजर संदीप की भूमिका में देखा जाएगा। इसमें संदीप के बचपन से लेकर मेजर बनने तक के लम्हों को फिल्माया गया है।
यह फिल्म इसी साल 2 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह प्रोजेक्ट बाधित हुआ।
महेश बाबू के कंधे पर फिल्म को प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था।
परिचय
जानिए कौन थे शहीद मेजर संदीप
मेजर संदीप एक NSG कमांडो थे, जो 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। उन्होंने ताज होटल में बंधक बनाए गए लोगों को बचाने के लिए अपनी शहादत दे दी थी।
उन्होंने अकेले ही चार-चार आतंकवादियों को चित करते हुए शहादत दी थी। 1999 में आर्मी में भर्ती के कुछ समय बाद ही संदीप ने कारगिल युद्ध में जबरदस्त कौशल दिखाया था।
इस फिल्म में उनकी निजी जिंदगी को भी फिल्माया जाएगा।