
रीना दत्ता के पिता का निधन, पूर्व पत्नी से मिलने पहुंचे आमिर खान
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की पूर्व पत्नी और अभिनेत्री रीना दत्ता के पिता का आज यानी 2 अक्टूबर को निधन हो गया है। हालांकि, अभी तक उनकी मौत का कारण सामने नहीं आया है।
ऐसे दुख की घड़ी में आमिर अपनी पूर्व पत्नी रीना के घर पहुंच गए हैं। आमिर ने रीना के घर जाकर उनके पिता को श्रद्धांजलि दी।
आमिर के बाद अभिनेता की मां जीनत हुसैन भी श्रद्धांजलि देने के लिए रीना के घर पहुंची हैं।
आमिर
एयर इंडिया में बड़े अफसर थे रीना के पिता
सोशल मीडिया पर आमिर का एक वीडियो सामने हो रहा है, जिसमें आमिर रीना के घर के बाहर नजर आ रहे हैं। इसके बाद वह अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो गए।
बता दें, रीना के पिता एयर इंडिया में बड़े अफसर थे।
आमिर ने अपने परिवार को बिना बताए रीना से 1986 में शादी कर ली थी। उस समय आमिर की उम्र 21 साल थी, वहीं रीना 19 साल की थीं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
ससुर 🥺. #amirkhan #aamirkhan #shorts #jasus007 #bollywood pic.twitter.com/6s0CtQicyh
— Tahir Jasus (@Tahirjasus) October 2, 2024