आमिर खान की बेटी आइरा बनने वाली हैं दुल्हन, जानिए रीना दत्ता संग उनकी लव स्टोरी
क्या है खबर?
आमिर खान की बेटी आइरा खान शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं। वह सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे संग आज यानी 3 जनवरी को सात फेरे लेने वाली हैं। दोनों ने पिछले साल नवंबर में सगाई की थी।
आइरा, आमिर की पूर्व पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं, जिनसे आमिर ने शादी के 16 साल बाद तलाक लिया था।
हालांकि, आमिर और रीना की प्रेम कहानी है बड़ी फिल्मी।
चलिए नजर डालते हैं उनकी इस लव स्टोरी पर।
पड़ोसी
पड़ोसी थे आमिर और रीना
रीना और आमिर पड़ोसी थे। आमिर हर दिन अपने घर के सामने खिड़की पर खड़ी रीना को निहारा करते थे।
एक दिन आमिर ने हिम्मत जुटाकर रीना से अपने दिल की बात कह ही दी, लेकिन रीना ने ना में जवाब देकर उनका दिल तोड़ दिया। उन्होंने अपने खून से प्यारभरा खत भी रीना को लिखा, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
काफी मशक्कत करने के बाद वह रीना का दिल जीतने में कामयाब हुए और दोनों का प्यार मुक्ममल हुआ।
शादी
परिवार को बिना बताए की थी शादी
आमिर ने अपने परिवार को बिना बताए रीना से 1986 में शादी कर ली। उस समय उनकी उम्र 21 साल थी।
आमिर और रीना दोनों ने ही अपनी शादी की बात घरवालों से कई दिनों तक छिपाए रखी थी। जिस वक्त दोनों की शादी हुई थी, उस समय रीना की उम्र 19 साल थी।
क्रिस्टीना डेनियल की किताब 'आई विल डू इट माय वे : इनक्रेडिबल जर्नी ऑफ आमिर खान' में उनकी इस लव स्टोरी के बारे में लिखा गया है।
दीवानगी
रीना से बात किए बगैर नहीं रह पाते थे आमिर
जूही चावला ने खुलासा किया था कि 'कयामत से कयामत तक' की शूटिंग के दौरान आमिर हर दिन रीना को मैसेज भेजते थे।
एक बार पूरी यूनिट शूटिंग के लिए बेंगलुरु रवाना हो रही थी और आमिर की रीना से बात नहीं हो सकी। कार निकलने वाली थी, लेकिन आंखों में आंसू लिए आमिर ने कहा दिया था कि वह बिना रीना से बात किए नहीं जाएंगे।
इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर ने रीना से शादी की थी।
चेतावनी
धमकी के बाद आमिर के घर गई थीं रीना
कई दिनों तक वे शादी की बात परिवार वालों से छुपाए रहे, लेकिन एक दिन रीना की बहन को शक हो गया और उन्होंने उन्हें पिता को यह बात बताने की धमकी दे डाली। तब रीना आमिर के घर गईं और दोनों ने अपने माता-पिता को शादी के बारे में बता दिया।
आमिर के पिता ताहिर हुसैन ने रिश्ते को हरी झंडी आसानी से दे दी, लेकिन रीना के पिता ने इस रिश्ते को आसानी से मंजूरी नहीं दी।
सेवा
आमिर ने खूब की ससुर की सेवा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेटी की शादी की खबर सुनने के बाद मिस्टर दत्ता को बड़ा झटका लगा और वह बीमार पड़ गए। यहां तक कि उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराना पड़ा।
इसी दौरान आमिर ने एक बेटे की तरह अपने ससुर की खूब सेवा की, तब कहीं जाकर उन्हें मिस्टर दत्ता का आशीर्वाद मिल सका।
बता दें कि रीना ने सेंट जेवियर कॉलेज से ग्रेजुएशन की है और उनके पिता एयर इंडिया में बड़े अफसर थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रीना ने आमिर से शादी के कुछ समय बाद एक बेटे जुनैद और बेटी आइरा को जन्म दिया। दुर्भाग्यवश शादी के 16 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया। हालांकि, तलाक के बाद भी रीना और आमिर के बीच एक अच्छा रिश्ता कायम है।