'जी ले जरा': प्रियंका चोपड़ा ने नहीं छोड़ी फिल्म, निर्देशक ने किया खुलासा
फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' पिछले काफी समय से चर्चा में है। जब से उन्होंने फिल्म का ऐलान किया था तब से प्रशंसक काफी उत्साहित हैं क्योंकि 'जी ले जरा' में पहली बार कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा साथ नजर आएंगी। हालांकि, खबर है कि प्रियंका ने 'जी ले जरा' से किनारा कर लिया है। अब इस बीच निर्देशक रीमा कागती ने खुलासा किया कि प्रियंका ने फिल्म 'जी ले जरा' नहीं छोड़ी है।
फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी- रीमा
एक न्यूज पोर्टल को रीमा ने बताया, "मैं अभी 'खो गए हम कहां' पर निर्माता के तौर पर काम कर रही हूं। इसके बाद में फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित 'जी ले जरा' की शूटिंग में व्यस्त रहूंगी। यह एक रोड ट्रिप फिल्म है।" उन्होंने आगे कहा, "फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट एक साथ पर्दे पर नजर आने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू हो सकती है। हम कुछ समय बाद आधिकारिक घोषणा करेंगे।"
कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी
एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म 'जी ले जरा' में 3 महिलाओं की दोस्ती की कहानी को दिखाया जाएगा, जो रोड ट्रिप पर जाएंगी। यह फिल्म 'दिल चाहता है' और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की तरह होगी, जो जिंदगी को खुलकर जीना सिखाएगी। बता दें, रीमा की अगली निर्देशित फिल्म 'सुपरमैन ऑफ मालेगांव' भी लंबे वक्त से चर्चा में है, जो साल 2012 में इसी नाम की कॉमेडी ड्रामा डॉक्यूमेंट्री पर आधारित है।