Page Loader
रवि तेजा की 'टाइगर नागेश्वर राव' का ट्रेलर जारी, अनुपम खेर की भी दिखी झलक 
रवि तेजा की 'टाइगर नागेश्वर राव' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: एक्स/@RaviTeja_offl)

रवि तेजा की 'टाइगर नागेश्वर राव' का ट्रेलर जारी, अनुपम खेर की भी दिखी झलक 

Oct 03, 2023
03:30 pm

क्या है खबर?

साउथ के जाने-माने अभिनेता रवि तेजा मौजूदा वक्त में अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। अब निर्माताओं ने दर्शकों के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए मंगलवार (3 अक्टूबर) को 'टाइगर नागेश्वर राव' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें रवि जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।

रवि तेजा 

फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर

रवि ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'टाइगर नागेश्वर राव' का ट्रेलर साझा किया है। इस फिल्म का निर्देशन वामसी द्वारा किया जा रहा है। अभिषेक अग्रवार फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म इसलिए खास क्योंकि 'टाइगर नागेश्वर राव' के जरिए नूपुर सैनन पैन इंडिया डेब्यू करने जा रही हैं। यह तेलुगु इंडस्ट्री में भी उनकी पहली फिल्म होगी। इसमें गायत्री भारद्वाज, रेनू देसाई, जिशु सेन गुप्ता और अनुपम खेर भी हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए रवि तेजा का ट्वीट