Page Loader
रवि तेजा की 'टाइगर नागेश्वर राव' का टीजर जारी, हिंदी में भी रिलीज होगी फिल्म 
रवि तेजा की 'टाइगर नागेश्वर राव' का टीजर जारी

रवि तेजा की 'टाइगर नागेश्वर राव' का टीजर जारी, हिंदी में भी रिलीज होगी फिल्म 

Aug 17, 2023
04:10 pm

क्या है खबर?

रवि तेजा का नाम साउथ के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार है। मौजूदा वक्त में रवि अपनी आने वाली पहली पैन इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' को लेकर चर्चा में हैं। अब निर्माताओं ने गुरुवार (17 अगस्त) को 'टाइगर नागेश्वर राव' का टीजर जारी कर दिया है, जो एक्शन से भरपूर है। यह फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। 'टाइगर नागेश्वर राव' हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।

रवि तेजा

फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर 

'टाइगर नागेश्वर राव' का निर्देशन वामसी द्वारा किया जा रहा है, जबकि अभिषेक अग्रवार फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म इसलिए खास क्योंकि 'टाइगर नागेश्वर राव' के जरिए कृति सैनन की बहन नूपुर सैनन पैन इंडिया डेब्यू करने जा रही हैं। यह तेलुगु इंडस्ट्री में भी उनकी पहली फिल्म होगी। इसमें गायत्री भारद्वाज भी अहमी भूमिका में नजर आएंगे। 'टाइगर नागेश्वर राव' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें आपको जबरदस्त एक्शन द्दश्य देखने को मिलेंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट