
रवि तेजा की फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, नया पोस्टर जारी
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन की बहन नूपुर सैनन सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' के साथ पैन इंडिया डेब्यू करने जा रही हैं। ये तेलुगु इंडस्ट्री में भी उनकी पहली फिल्म होगी।
अब फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है।
बुधवार को निर्माताओं ने ऐलान किया कि यह फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
'टाइगर नागेश्वर राव' में गायत्री भारद्वाज, रेणु देसाई, जिशु सेनगुप्ता और अनुपम खेर भी हैं।
रवि तेजा
निर्माताओं ने साझा किया नया पोस्टर
निर्माताओं ने बुधवार को फिल्म का नया पोस्टर भी साझा किया है, जिसे देश प्रशंसकों का उत्साह काफी बढ़ गया है।
'टाइगर नागेश्वर राव' एक पैन-इंडिया फिल्म है तो इसे निर्माता कई भाषाओं में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
वामसी इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ही इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
'टाइगर नागेश्वर राव' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें आपको जबरदस्त एक्शन द्दश्य देखने को मिलेंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
RAVI TEJA'S PAN-INDIA FILM RELEASE LOCKED… #RaviTeja's first PAN-#India film #TigerNageswaraRao to release on 20 Oct 2023 #Dussehra2023… Also features #NupurSanon, #GayatriBhardwaj, #RenuDesai, #JisshuSengupta and #AnupamKher… #NewPoster… pic.twitter.com/KunA4zWkBu
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 29, 2023