
रवि माेहन तलाक के बाद पहली बार दिखे गर्लफ्रेंड के साथ, पिछले साल टूटी थी शादी
क्या है खबर?
'पोन्नियन सेल्वन' के अभिनेता जयम रवि उर्फ रवि मोहन काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वह शादी के 15 साल बाद अपनी पत्नी आरती रवि से अलग हो गए हैं। दोनों का तलाक हो चुका है।
आरती से तलाक के बाद से ही रवि का नाम गायक केनिशा फ्रांसिस के साथ जुड़ रहा है। दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
अब तलाक के बाद रवि को पहली बार केनिशा संग देखा गया।
तस्वीर
प्रेमिका केनिशा के साथ शादी में पहुंचे रवि
हाल ही में रवि निर्माता ईशारी गणेश की बेटी की शादी में शामिल हुए थे, जहां वह केनिशा के साथ पहुंचे।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें रवि, केनिशा के बराबर में बैठी हुई हैं।
पिछले साल रवि ने जब अपनी शादी टूटने का ऐलान किया था तो उनकी पत्नी आरती ने आरोप लगाया था था कि ये उनका एकतरफा फैसला था। उन्हें इसकी कोई खबर नहीं थी। आरती के साथ उनके 2 बच्चे भी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
Celebs at the wedding ceremony of Vels Group Chairman @IshariKGanesh ’s daughter. ❤️ #IshariGanesh #VelsWedding pic.twitter.com/qhneKYIBW8
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 9, 2025