
जयम रवि शादी के 9 साल बाद पत्नि आरती से होंगे अलग? हटाई शादी की तस्वीरें
क्या है खबर?
साउथ अभिनेता जयम रवि इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं।
अफवाहों का बाजार गर्म है कि जयम शादी के 15 साल बाद अपनी पत्नी आरती रवि से तलाक लेने जा रहे हैं। दोनों ने 2009 में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे।
हाल ही में आरती ने जयम संग इंस्टाग्राम से अपनी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं, जिसके बाद दोनों की तलाक की अफवाहों को हवा मिल गई है।
रिपोर्ट
आरती ने नहीं हटाया इंस्टाग्राम बायो
अब आरती के इंस्टाग्राम पर सिर्फ उनकी तस्वीरें ही दिख रही हैं। इससे उनके अलग होने की अटकलें तेज हो गई हैं।
आरती अपने इंस्टाग्राम बायो में खुद को गर्व से जयम की पत्नी भी बताती हैं। आरती ने इंस्टाग्राम बायो में लिखा है, 'मैं प्रभावित नहीं करती। मैं प्रेरित करने की उम्मीद करती हूं। जयम रवि को साथ शादी की है।'
फिलहाल आरती और जयम ने अभी तक इन अफवाहों को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।
ट्विटर पोस्ट
सोशल मीडिया पर हो रही खूब चर्चा
SHOCKING 📢#JayamRavi's wife #AartiRavi has removed all her Instagram photos with Jayam Ravi 😱💔 pic.twitter.com/vxLuXCPsuy
— Sekar 𝕏 (@itzSekar) June 25, 2024